
सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां सरेआम 17 साल के एक युवक कुणाल की नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, युवक घर से दूध लेने के लिए निकला था। जहां घर से करीब 100 मीटर दूर ही बदमाशों ने उसे घेर कर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया है। देर रात इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
महुल्ले के लोगों में डर का माहौल
17 वर्षीय युवक के मर्डर के बाद से इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। मुहल्ले के लोग काफी डरे हुए भी हैं। गुस्साए लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही दुकान के आसपास और मुहल्ले में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।