
पाकिस्तानी सुरक्षा बल के जवान
पेशावर: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन मोड में हैं। पाकिस्तानी सेना के ओर से आतंकियों के खिलाफ लगातार सैन्य कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाए गए अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
पाक आर्मी के मिली थी खुफिया जानकारी
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। मिली सूचना के आधार पर डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी में एक अभियान चलाया गया। बयान में कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान, सैनिकों ने आतंकियों के ठिकाने का पता लगाकर चार आतंकवादियों को मार गिराया।’’ भीषण गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक भी मारा गया है।
पाकिस्तान सेना लगातार कर रही है ऑपरेशन
देखने वाली वाली बात यह भी है कि, बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद से पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है। हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आठ आतंकवादियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था। पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई में चार आतंकी घायल भी थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इटली में केबल कार का तार टूटने से हुआ दर्दनाक हादसा, 4 पर्यटकों की मौत एक घायल