2 बच्चों के पिता का आया सुपरहिट हीरोइन पर दिल, पहली पत्नी को दिया तलाक तो नरक हो गई जिंदगी, बेटा आज भी कर रहा स्ट्रगल


Sridevi
Image Source : INSTAGRAM
श्रीदेवी

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे रहे हैं जिन्हें शादीशुदा इंसान से प्यार हुआ और शादी रचा ली। ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे के समय से ही ऐसा ट्रेंड चला आ रहा है। धर्मेंद्र ने भी शादीशुदा होने के बाद हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। लेकिन बॉलीवुड में भी एक ऐसे प्रोड्यूसर रहे हैं जो पहले से ही शादीशुदा थे और 2 बच्चों के बाप भी थे। इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन से प्यार हो गया और शादी रचा ली। शादी से पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इस तलाक ने इस प्रोड्यूसर की पहली पत्नी की जिंदगी नर्क कर दी थी। अब उनका बेटा भी बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट कराने के लिए स्ट्रगल कर रहा है। हम बात कर रहे हैं बोनी कपूर की पहली पत्नी ‘मोना सूरी कपूर’ ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में इसका दर्द शेयर किया है। 

2 बच्चों को पिता को हुआ हीरोइन से प्यार

बता दें कि बोनी कपूर बॉलीवुड के एक दिग्गज प्रोड्यूसर हैं। बोनी कपूर ने साल 1983 में ‘मोना शूरी कपूर’ से शादी की थी। शादी के समय मोना कपूर महज 18 साल की थीं। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हुए। हालांकि दोनों की शादी के कुछ साल बाद ही बोनी कपूर को श्रीदेवी से प्यार हो गया। बोनी कपूर ने ही श्रीदेवी को कई फिल्में दीं और स्टार बनाने में मदद की। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और बोनी कपूर ने 1996 में मोना को तलाक को दिया। तलाक के बाद इसी साल बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली। लेकिन तलाक के बाद मोना कपूर की जिंदगी नर्क हो गई थी। मोना कपूर ने बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में इसको लेकर खुलकर बात की थी। 

तलाक के बाद नर्क हो गई थी जिंदगी

बीते दिनों डीएनए से बातचीत करते हुए मोना कपूर ने कई अहम खुलासे किए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे तलाक के बाद उन्होंने काफी दिक्कतें झेली थीं। मोना कपूर ने बताया था, ‘मुझे तलाक के बाद कमतर साबित करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं बॉलीवुड में ही कई लोग मुझे वजन घटाने की सहाल देते थे और कहते थे कि तुम्हें स्पा जाना चाहिए। वो बुरा दौर था लेकिन गुजर गया।’ मोना कपूर के तलाक के बाद उनकी तुलना श्रीदेवी से की जाने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने काफी ह्यूमिलिएशन झेला था। 

बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहा बेटा

अब मोना शूरी कपूर और बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। अपनी हिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी अर्जुन कपूर बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते रहे हैं। इतना ही नहीं अर्जुन कपूर अभी भी अपनी फिल्मों की कमाई कराने में असफल रहते हैं। बीते दिनों रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीबी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में बुरी तरह पिट गई थी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *