RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मुकाबला किया अपने नाम, नेहाल वढेरा ने खेली 33 रनों की बेहतरीन पारी



  • 12:20 AM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स ने दर्ज की जीत

    पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को 5 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली है। पंजाब की टीम ने 96 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 12.1 ओवर्स में कर लिया जिसमें नेहाल वढेरा के बल्ले से 33 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।







  • 11:52 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    जोश इंग्लिश हुए आउट

    आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 53 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट जोश इंग्लिश के रूप में गंवा दिया है जो 14 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।







  • 11:50 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर हुए आउट

    पंजाब किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 52 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है जो सिर्फ 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।







  • 11:39 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स ने 5 ओवर्स में बनाएं 36 रन

    पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। अब उन्हें बाकी बची 54 गेंदों में 60 रन और बनाने हैं।







  • 11:32 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    प्रियांश आर्य लौटे पवेलियन

    आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 32 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गंवा दिया है, जो 16 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।







  • 11:25 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    प्रभसिमरन सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने भेजा पवेलियन

    पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट 22 के स्कोर पर प्रभसिमसन सिंह के रूप में गंवाया है जो 13 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।







  • 11:23 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स ने 2 ओवर्स में बनाएं 12 रन

    पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं, जिसमें प्रियांश आर्य 8 और प्रभसिमरन सिंह 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 11:11 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी उतरी

    आरसीबी के खिलाफ मैच में 96 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।







  • 11:05 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 14 ओवर्स में बनाएं 95 रन

    पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 14 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से टिम डेविड ने 26 गेंदों मं 50 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।







  • 10:51 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    यश दयाल बिना खाता खोले हुए आउट

    आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपना 9वां विकेट 63 के स्कोर पर यश दयाल के रूप में गंवा दिया है जो बिना खाता खोले हरप्रीक बरार की गेंद पर आउट हो गए।







  • 10:50 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    भुवनेश्वर कुमार 8 रन बनाकर हुए आउट

    पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने अपना 8वां विकेट 63 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के रूप में गंवाया है जो सिर्फ 8 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हो गए।







  • 10:36 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 42 के स्कोर पर गंवाया 7वां विकेट

    आरसीबी की टीम ने 42 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट मनोज भंगाडे के रूप में गंवाया है जो सिर्फ एक रन बनाकर मार्को यान्सन की गेंद पर आउट हो गए।







  • 10:30 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    रजत पाटीदार 23 रन बनाकर हुए आउट

    आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 के स्कोर पर छठा विकेट कप्तान रजत पाटीदार के रूप में गंवा दिया है जो सिर्फ 23 रन बनाकर चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।







  • 10:26 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 7 ओवर्स में बनाएं 39 रन

    आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं, जिसमें रजत पाटीदार 22 और टिम डेविड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।







  • 10:21 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    क्रुणाल पांड्या हुए आउट

    आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 के स्कोर पर 5वां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।







  • 10:18 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    जीतेश शर्मा 2 रन बनाकर हुए आउट

    पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने 32 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट जीतेश शर्मा के रूप में गंवाया है जो सिर्फ 2 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने के लिए क्रुणाल पांड्या उतरे हैं।







  • 10:09 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    लियम लिविंगस्टन को बार्टलेट ने भेजा पवेलियन

    आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट लियम लिविंगस्टन के रूप में गंवा दिया है, जो सिर्फ 4 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने जीतेश शर्मा मैदान पर उतरे हैं।







  • 10:02 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    विराट कोहली हुए आउट

    आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 21 के स्कोर पर दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने लियम लिविंगस्टन उतरे हैं।







  • 9:59 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी ने 2 ओवर्स में बनाएं 19 रन

    आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार 15 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है।







  • 9:51 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    फिल साल्ट हुए आउट

    पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर फिल साल्ट के रूप में लगा है जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। अब बल्लेबाजी करने रजत पाटीदार मैदान पर उतरे हैं।







  • 9:47 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी

    पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उनकी तरफ से ओपनिंग में विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।







  • 9:44 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    पंजाब किंग्स – प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।

    आरसीबी – देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।







  • 9:39 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी की प्लेइंग 11

    फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।







  • 9:38 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11

    प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।







  • 9:36 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स ने टॉस जीता

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच में बारिश रुकने के बाद टॉस को पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के चलते ये मुकाबला 14-14 ओवर्स का है।







  • 9:28 PM (IST)
    Posted by Pankaj Mishra

    बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, अब से कुछ ही देर बाद टॉस

    बेंगलुरु से अच्छी खबर सामने आई है। पता चला है कि अब से कुछ ही देर बाद यानी साढ़े नौ बजे टॉस होगा और इसके बाद 9 बजकर 45 मिनट पर पहली बॉल डाली जाएगी। हालांकि मैच अब केवल 14 ओवर का होगा।







  • 9:02 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बेंगलुरु में रुकी बारिश

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका है। वहीं अब बारिश रुक गई है, जिसमें मैदान से कवर्स हटाए जाने के बाद उसे सुपर सोपर से सुखाया जा रहा है।







  • 8:34 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बारिश अभी भी जारी

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका है। वहीं अब यदि मैच शुरू होता है तो ओवर्स में कटौती होना भी तय है।







  • 7:54 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बारिश जारी होने से मुकाबला शुरू होने में देरी

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 सीजन का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन बारिश होने के चलते अब तक ये मैच शुरू नहीं हो सका है।







  • 7:32 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बेंगलुरु में बारिश जारी

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला अब तक बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। वहीं कम से कम 5-5 ओवर्स का मैच कराने के लिए भारतीय समयानुसार 10:41 तक टॉस हो जाना चाहिए।







  • 7:11 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    कट ऑफ टाइम 10:56

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में बेंगलुरु के मैदान पर बारिश होने की वजह से अब टॉस नहीं हो सका है। 5-5 ओवर्स का मैच कराने के लिए मुकाबले को कम से कम 10:56 तक भारतीय समयानुसार शुरू कराना होगा जो कट ऑफ टाइम भी है।







  • 6:58 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    ग्राउंड कवर्स से ढका हुआ

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन वहां पर जारी हल्की बारिश के चलते अभी ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है, जिसमें टॉस तय समय पर नहीं होगा।







  • 6:46 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    बारिश के चलते टॉस में हो सकती देरी

    बेंगलुरु में इस समय हल्की बारिश होने की वजह से आरसीबी और पंजाब किंग्स के मुकाबले में टॉस तय समय में होना मुश्किल दिख रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।







  • 6:43 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

    आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी की टीम को जहां 16 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 17 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है। हालांकि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुए 2 मैचों में से दोनों को आरसीबी की टीम जीतने में कामयाब हुई थी।







  • 6:22 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, लेकिन अब तक यहां पर इस सीजन 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और उसमें एकबार भी स्कोर 200 रनों के पार नहीं पहुंचा है। इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना मुश्किल काम ही दिखा है, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने बाद में मैच को अपने नाम किया है।







  • 6:04 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    पंजाब किंग्स टीम का स्क्वाड

    प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस।







  • 6:03 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    आरसीबी टीम का स्क्वाड

    फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिक दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी।










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *