Apr 19, 2025
12:20 AM (IST)
पंजाब किंग्स ने दर्ज की जीत
पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को 5 विकेट से मात देने के साथ इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली है। पंजाब की टीम ने 96 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 12.1 ओवर्स में कर लिया जिसमें नेहाल वढेरा के बल्ले से 33 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।
Apr 18, 2025
11:52 PM (IST)
जोश इंग्लिश हुए आउट
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 53 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट जोश इंग्लिश के रूप में गंवा दिया है जो 14 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
Apr 18, 2025
11:50 PM (IST)
श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर हुए आउट
पंजाब किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 52 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है जो सिर्फ 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
Apr 18, 2025
11:39 PM (IST)
पंजाब किंग्स ने 5 ओवर्स में बनाएं 36 रन
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मैच में 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। अब उन्हें बाकी बची 54 गेंदों में 60 रन और बनाने हैं।
Apr 18, 2025
11:32 PM (IST)
प्रियांश आर्य लौटे पवेलियन
आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 32 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट प्रियांश आर्य के रूप में गंवा दिया है, जो 16 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
Apr 18, 2025
11:25 PM (IST)
प्रभसिमरन सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने भेजा पवेलियन
पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट 22 के स्कोर पर प्रभसिमसन सिंह के रूप में गंवाया है जो 13 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Apr 18, 2025
11:23 PM (IST)
पंजाब किंग्स ने 2 ओवर्स में बनाएं 12 रन
पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 96 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं, जिसमें प्रियांश आर्य 8 और प्रभसिमरन सिंह 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 18, 2025
11:11 PM (IST)
पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी उतरी
आरसीबी के खिलाफ मैच में 96 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
Apr 18, 2025
11:05 PM (IST)
आरसीबी ने 14 ओवर्स में बनाएं 95 रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 14 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से टिम डेविड ने 26 गेंदों मं 50 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली।
Apr 18, 2025
10:51 PM (IST)
यश दयाल बिना खाता खोले हुए आउट
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपना 9वां विकेट 63 के स्कोर पर यश दयाल के रूप में गंवा दिया है जो बिना खाता खोले हरप्रीक बरार की गेंद पर आउट हो गए।
Apr 18, 2025
10:50 PM (IST)
भुवनेश्वर कुमार 8 रन बनाकर हुए आउट
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने अपना 8वां विकेट 63 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के रूप में गंवाया है जो सिर्फ 8 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हो गए।
Apr 18, 2025
10:36 PM (IST)
आरसीबी ने 42 के स्कोर पर गंवाया 7वां विकेट
आरसीबी की टीम ने 42 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट मनोज भंगाडे के रूप में गंवाया है जो सिर्फ एक रन बनाकर मार्को यान्सन की गेंद पर आउट हो गए।
Apr 18, 2025
10:30 PM (IST)
रजत पाटीदार 23 रन बनाकर हुए आउट
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 के स्कोर पर छठा विकेट कप्तान रजत पाटीदार के रूप में गंवा दिया है जो सिर्फ 23 रन बनाकर चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Apr 18, 2025
10:26 PM (IST)
आरसीबी ने 7 ओवर्स में बनाएं 39 रन
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं, जिसमें रजत पाटीदार 22 और टिम डेविड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 18, 2025
10:21 PM (IST)
क्रुणाल पांड्या हुए आउट
आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 33 के स्कोर पर 5वां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
Apr 18, 2025
10:18 PM (IST)
जीतेश शर्मा 2 रन बनाकर हुए आउट
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने 32 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट जीतेश शर्मा के रूप में गंवाया है जो सिर्फ 2 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने के लिए क्रुणाल पांड्या उतरे हैं।
Apr 18, 2025
10:09 PM (IST)
लियम लिविंगस्टन को बार्टलेट ने भेजा पवेलियन
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना तीसरा विकेट लियम लिविंगस्टन के रूप में गंवा दिया है, जो सिर्फ 4 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने जीतेश शर्मा मैदान पर उतरे हैं।
Apr 18, 2025
10:02 PM (IST)
विराट कोहली हुए आउट
आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 21 के स्कोर पर दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी करने लियम लिविंगस्टन उतरे हैं।
Apr 18, 2025
9:59 PM (IST)
आरसीबी ने 2 ओवर्स में बनाएं 19 रन
आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार 15 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है।
Apr 18, 2025
9:51 PM (IST)
फिल साल्ट हुए आउट
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर फिल साल्ट के रूप में लगा है जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। अब बल्लेबाजी करने रजत पाटीदार मैदान पर उतरे हैं।
Apr 18, 2025
9:47 PM (IST)
फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी
पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उनकी तरफ से ओपनिंग में विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है।
Apr 18, 2025
9:44 PM (IST)
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
पंजाब किंग्स – प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।
आरसीबी – देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
Apr 18, 2025
9:39 PM (IST)
आरसीबी की प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
Apr 18, 2025
9:38 PM (IST)
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Apr 18, 2025
9:36 PM (IST)
पंजाब किंग्स ने टॉस जीता
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच में बारिश रुकने के बाद टॉस को पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश के चलते ये मुकाबला 14-14 ओवर्स का है।
Apr 18, 2025
9:28 PM (IST)
बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, अब से कुछ ही देर बाद टॉस
बेंगलुरु से अच्छी खबर सामने आई है। पता चला है कि अब से कुछ ही देर बाद यानी साढ़े नौ बजे टॉस होगा और इसके बाद 9 बजकर 45 मिनट पर पहली बॉल डाली जाएगी। हालांकि मैच अब केवल 14 ओवर का होगा।
Apr 18, 2025
9:02 PM (IST)
बेंगलुरु में रुकी बारिश
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका है। वहीं अब बारिश रुक गई है, जिसमें मैदान से कवर्स हटाए जाने के बाद उसे सुपर सोपर से सुखाया जा रहा है।
Apr 18, 2025
8:34 PM (IST)
बारिश अभी भी जारी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के चलते अब तक शुरू नहीं हो सका है। वहीं अब यदि मैच शुरू होता है तो ओवर्स में कटौती होना भी तय है।
Apr 18, 2025
7:54 PM (IST)
बारिश जारी होने से मुकाबला शुरू होने में देरी
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 सीजन का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन बारिश होने के चलते अब तक ये मैच शुरू नहीं हो सका है।
Apr 18, 2025
7:32 PM (IST)
बेंगलुरु में बारिश जारी
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला अब तक बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। वहीं कम से कम 5-5 ओवर्स का मैच कराने के लिए भारतीय समयानुसार 10:41 तक टॉस हो जाना चाहिए।
Apr 18, 2025
7:11 PM (IST)
कट ऑफ टाइम 10:56
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में बेंगलुरु के मैदान पर बारिश होने की वजह से अब टॉस नहीं हो सका है। 5-5 ओवर्स का मैच कराने के लिए मुकाबले को कम से कम 10:56 तक भारतीय समयानुसार शुरू कराना होगा जो कट ऑफ टाइम भी है।
Apr 18, 2025
6:58 PM (IST)
ग्राउंड कवर्स से ढका हुआ
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन वहां पर जारी हल्की बारिश के चलते अभी ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है, जिसमें टॉस तय समय पर नहीं होगा।
Apr 18, 2025
6:46 PM (IST)
बारिश के चलते टॉस में हो सकती देरी
बेंगलुरु में इस समय हल्की बारिश होने की वजह से आरसीबी और पंजाब किंग्स के मुकाबले में टॉस तय समय में होना मुश्किल दिख रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।
Apr 18, 2025
6:43 PM (IST)
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी की टीम को जहां 16 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 17 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है। हालांकि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुए 2 मैचों में से दोनों को आरसीबी की टीम जीतने में कामयाब हुई थी।
Apr 18, 2025
6:22 PM (IST)
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, लेकिन अब तक यहां पर इस सीजन 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और उसमें एकबार भी स्कोर 200 रनों के पार नहीं पहुंचा है। इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना मुश्किल काम ही दिखा है, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने बाद में मैच को अपने नाम किया है।
Apr 18, 2025
6:04 PM (IST)
पंजाब किंग्स टीम का स्क्वाड
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस।
Apr 18, 2025
6:03 PM (IST)
आरसीबी टीम का स्क्वाड
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिक दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी।