YEIDA Project: अब 350 नहीं 500 एकड़ में डेवलप होगा मेडिकल डिवाइस पार्क, जानें पूरी डिटेल्स


yeida, YEIDA Project, Medical Device Park, greater noida, noida expressway, noida, noida internation

Photo:FREEPIK नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिलेगा जबरदस्त फायदा

YEIDA (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के दायरे को बढ़ाया जाएगा। यीडा ने इस प्रोजेक्ट में 150 एकड़ जगह को और जोड़ दिया है। बताते चलें कि पहले इस मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 350 एकड़ जमीन तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर सीधे 500 एकड़ कर दिया गया है। यीडा के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ज्यादा निवेश आकर्षित करना और मेडिकल मैन्यूफैक्चरिंग के हब के रूप में क्षेत्र को डेवलप करना है।

मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं 40 नई कंपनियां

यीडा ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने के लिए 40 नई कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो यहां गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मशीनें बनाएंगी। यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “हमने शुरुआत में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण अब इसे 500 एकड़ तक बढ़ाया जा रहा है। अभी तक कुल 74 कंपनियों को 179 एकड़ जमीन अलॉट की जा चुकी है। इनमें से 36 कंपनियों ने लीज डीड पूरी कर दी है। एक कंपनी ने निर्माण भी पूरा कर लिया है जबकि 11 कंपनियों का काम अभी चल रहा है। निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी के कारण हम मेडिकल डिवाइस पार्क को 500 एकड़ तक एक्सपेंड करने की तैयारी कर रहे हैं।” 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिलेगा जबरदस्त फायदा

अरुण वीर सिंह ने कहा कि 40 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल कंपनियों ने मेडिकल डिवाइस पार्क में इंवेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है। मई के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है, जिससे यीडा क्षेत्र में भी इंडस्ट्री का जबरदस्त विकास होगा। जून 2025 में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में इंडिया मेडटेक एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 200 से ज्यादा मेडिकल डिवाइस कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। यहां यीडा मेडिकल डिवाइस पार्क में ऑपरेशन शुरू करने के लिए ज्यादा कंपनियों को आकर्षित करने के लिए सरकारी योजनाओं और स्थानीय निवेश अवसरों का प्रदर्शन करेगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *