अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड डील कंफर्म! जियॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बातें


US, EU, US EU Trade Deal, trade deal, european union, usa, america, donald trump, Giorgia Meloni, it

Photo:POTUS प्रधानमंत्री मेलोनी ने ट्रान्सअटलांटिक ट्रेड के महत्व पर दिया जोर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचीं इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टैरिफ पर लगाए गए 90 दिनों की रोक खत्म होने से पहले यूरोपीय संघ (EU) के साथ ट्रेड डील हो जाएगी। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मेलोनी के साथ द्विपक्षीय लंच पर मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “ट्रेड डील होगी, 100 पर्सेंट। आपको क्यों लगता है कि ऐसा नहीं होगा? बेशक, ट्रेड डील होगी। हम व्यापार समझौता करने जा रहे हैं। मुझे इसकी पूरी उम्मीद है, लेकिन ये एक उचित समझौता होगा।”

अमेरिका के बाद यूरोपीय संघ ने भी जवाबी टैरिफ पर लगा दी थी 90 दिनों की रोक

बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी कुछ दिन पहले यूरोपीय संघ और भारत समेत 75 से ज्यादा देशों के लिए लागू की जाने वाली नई टैरिफ पॉलिसी पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान किया था। उनका दावा है कि वे सभी देश अमेरिका के साथ व्यापार चर्चा में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं। इसके जवाब में, यूरोपीय संघ ने भी वॉशिंगटन के साथ बातचीत के लिए समय देने के लिए जवाबी टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया।

प्रधानमंत्री मेलोनी ने ट्रान्सअटलांटिक ट्रेड के महत्व पर दिया जोर

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, प्रधानमंत्री मेलोनी ने ट्रान्सअटलांटिक ट्रेड के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि हमारी इकोनॉमी आपस में कितनी जुड़ी हुई हैं और ये सिर्फ इटली के लिए ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे बीच वस्तुओं और सेवाओं का लेनदेन बहुत बड़ा है। ये वो प्रमुख मुद्दे हैं, जिन पर हमने चर्चा की।” इसके साथ ही मेलोनी ने ये भी पुष्टि की कि ट्रंप ने जल्द ही में रोम आने के आधिकारिक निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *