Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश करने वाले अधिकांश निवेशक कम से कम एक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। अगर पोर्टफोलियो में एक मल्टीबैगर है तो तमाम दूसरे स्टॉक के घाटे को कम करते हुए शानदार रिटर्न दिलाने का काम करता है। आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं। यह कंपनी JSW ग्रुप से जुड़ी है और नाम है JSW Holdings Ltd। इस कंपनी ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का भाव 2005 से 226 रुपये से बढ़कर अब ₹26,420 रुपये पहुंच गया है। इस तरह निवेशकों को पिछले 20 साल में 11,454% का शानदार रिटर्न मिला है।
क्या करती है कंपनी?
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड एक निवेश कंपनी है और मुख्य रूप से निवेश और फंडिंग के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी की कमाई मुख्यत रूप से ब्याज आय और लाभांश से होती है। जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स के पास जेएसडब्ल्यू स्टील में बड़ी हिस्सेदारी है, जो ग्लोबल स्टील इंडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी है। अभी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.29%, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 22.62% और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 10.88% है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का रेवन्यू 2024 में 169.56 करोड़ रुपये था। हालांकि, 2023 में रेवन्यू 406 करोड़ रुपये अधिक था। शुद्ध लाभ में भी गिरावट आई है। 2023 में शुद्ध लाभ 299.61 करोड़ था जो 2024 में घटकर 111.65 करोड़ रह गया। आरओई और ईपीएफ में भी 2023 के मुकाबले 2024 में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इन सब के बावजूद शेयर ने पिछले एक साल में 293.64% का शानदार रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।