कपूर और बच्चन परिवार का रिश्तेदार, न खुद हीरो न बीवी हीरोइन, फिर भी 36000 करोड़ का है मालिक


राज कपूर, अमिताभ...
Image Source : INSTAGRAM
राज कपूर, अमिताभ बच्चन।

कपूर और बच्चन परिवार फिल्मी दुनिया के सबसे सम्मानित और चर्चित परिवार हैं। एक तरफ कपूर खानदान कई पीढ़ियों से बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाए हुए है तो वहीं अमिताभ बच्चन का नाम अपने आप में काफी है। अक्सर खास मौकों पर ये दोनों परिवार साथ नजर आते हैं। लेकिन, क्या आप कपूर और बच्चन परिवार को आपस में जोड़ने वाली कड़ी के बारे में जानते हैं? कपूर और बच्चन परिवार को साथ लाने का काम एक ऐसा शख्स करता है, जो ना तो खुद हीरो है और ना ही इनकी पत्नी हीरोइन हैं, इसके बाद भी ये करोड़ों के साम्राज्य के मालिक हैं। राज कपूर और अमिताभ बच्चन से जुड़े इस शख्स का 36 हजार करोड़ का एम्पायर है।

निखिल नंदा का बच्चन और कपूर खानदान से रिश्ता

हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के दामाद यानी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा और राज कपूर के नाती निखिल नंदा की, जिनकी मां ऋतु नंदा थीं। ऋतु नंदा ने जनवरी 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऋतु नंदा दिग्गज अभिनेताओं ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रणधीर कपूर की बहन थीं। इस तरह निखिल नंदा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और अरमान जैन के कजिन हैं।

Nikhil Nanda

Image Source : INSTAGRAM

बच्चन परिवार के साथ निखिल नंदा।

1997 में श्वेता बच्चन से शादी

निखिल नंदा साल 1997 में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के साथ शादी के बंधन में बंध गए और इसी के साथ बच्चन और कपूर परिवार आपस में जुड़ गए। निखिल नंदा और श्वेता बच्चन के दो बच्चे नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा हैं। नव्या जहां एक्टिंग से दूर अपने पिता का उनके बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं वहीं अगस्त्य ने अपने नाना-नानी और मामा-मामी की तरह एक्टिंग की राह चुनी। अगस्त्य ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Nikhil Nanda

Image Source : INSTAGRAM

रणबीर, रिद्धिमा और नीतू कपूर के साथ निखिल नंदा।

निखिल नंदा का एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ सफर

निखिल नंदा ने अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की और 1997 में अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान उनकी कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप तगड़े कॉम्पटिशन और नुकसान का सामना कर रही थी। इस दौरान निखिल ने अपने पिता राजन नंदा के साथ मिलकर काम किया और अपनी कंपनी को मजबूती से खड़ा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। 2007 में उन्हें प्रमोट किया गया और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में उन्होंने काम किया। वहीं 2013 में पिता के निधन के बाद निखिल नंदा ने कंपनी के चीफ के रूप में पदभार संभाला और 2021 में कुबोटा कॉर्पोरेशन के साथ भागीदारी की। इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमेटेड कर दिया गया और निखिल इस कंपनी के चेयरमैन और सीएमडी हैं। अप्रैल 2025 तक, एस्कॉर्ट्स का मार्केट कैप 4.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 36 हजार करोड़ से ज्यादा है और 2024 में एनुअल रेवेन्यू 1.1 बिलियन डॉलर यानी 9,200 करोड़ रहा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *