कार्तिक आर्यन नहीं ‘चंदू चैंपियन’ के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, फिर क्यों बदला हीरो? भुवन अरोड़ा ने किया खुलासा


Kartik Aaryan
Image Source : INSTAGRAM
सुशांत सिंह राजपूत की ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया।

2024 की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ पद्म श्री मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित थी जो पैरालिंपिक में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता थे। पेटकर ने पश्चिम जर्मनी में आयोजित 1972 के समर पैरालिंपिक में 50 मीटर फ़्रीस्टाइल कंपटीशन में स्वर्ण पदक जीता था। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में 80 साल के मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई थी। कबीर खान, जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ और ’83’ का निर्देशन करने वाले कबीर खान ने ‘चंदू चैंपियन’ का भी निर्देशन किया। हालांकि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन उनकी पहली पसंद नहीं थे।

सुशांत सिंह राजपूत के पास थे ‘चंदू चैंपियन’ के राइट्स

हाल ही में एक इंटरव्यू में, 2024 की रिलीज में मुरलीकांत के दोस्त करनैल सिंह की भूमिका निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने शेयर किया कि 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने निधन से पहले ही ‘चंदू चैंपियन’ के राइट्स खरीद लिए थे। हिंदी रश से बात करते हुए, भुवन ने कहा, ‘विडंबना यह है कि मैंने एक फिल्म चंदू चैंपियन की थी। शुरू में, सुशांत इसे करने वाले थे। उनके पास उस फिल्म के राइट्स थे। फिल्म की कहानी के राइट भी सुशांत के पास थे। यहां तक ​​​​कि मुरलीकांत सर ने भी एक इंटरव्यू में यह कहा था। मैं सुशांत से एयरपोर्ट पर टकराया और उसने मुझे बताया कि वह एक पैरालंपिक स्टार खिलाड़ी के बारे में एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसपर दोनों से चर्चा भी की थी। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत बाद फिल्म में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया।’

चंदू चैंपियन की रिलीज के बाद हुआ नया खुलासा

‘फर्जी’ एक्टर ने आगे कहा, ‘यह मेरे दिमाग से निकल गया था। हाल ही में, जब चंदू चैंपियन रिलीज हुई मैंने मुरलीकांत सर का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा कि सुशांत को शुरू में यह फिल्म करनी थी। मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन विडंबना यह है कि उस समय मैं उस फिल्म में नहीं था। जब, मैं इस फिल्म का हिस्सा बना तो सुशांत नहीं थे। मैं बहुत रोया था जब सुबह उठाते ही मैंने फोन पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर पढ़ी और उनके साथ बिताए हर पल याद आ गए।’ भुवन अरोड़ा ने सुशांत के साथ 2013 की रोमांटिक कॉमेडी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम किया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *