
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे
फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने एक पोडकास्ट में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का इंटरव्यू किया है। महेश मांजरेकर ने राज ठाकरे से कई तीखे सवाल पूछे हैं। इस इंटरव्यू में मांजरेकर ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को एक साथ राजनीतिक रूप में आने का मनसे प्रमुख से सवाल पूछा है। इस पर राज ठाकरे ने कहा कि महारष्ट्र और मराठी के मुद्दे पर वे साथ आने के लिए तैयार हैं, लेकिन यही इच्छा उनकी भी होनी चाहिए।
पूछा गया ये सवाल
पॉडकास्ट में महेश मांजरेकर ने राज ठाकरे से सीधा सवाल किया, क्या आप और उद्धव दोनों एक साथ आ सकते हैं, क्या ये महाराष्ट्र की इच्छा है?
एक साथ काम करना मेरे लिए बड़ी बात नहीं- राज ठाकरे
इस पर राज ठाकरे ने कहा, ‘किसी भी बड़े उदेश्य के लिए हमारे बीच के मतभेद , झगड़े, बहुत छोटे हैं। महाराष्ट्र बहुत बड़ा है। इस महाराष्ट्र के अस्तित्व के लिए मराठी व्यक्ति के अस्तित्व के लिए हमारे बीच के झगड़े और विवाद का कोई महत्व नहीं है। वे निर्रथक हैं। इसलिए एक साथ और काम करना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है।’
हमें बड़े उद्देश्य की ओर देखने की जरूरत
इसके साथ ही ठाकरे ने कहा, ‘लेकिन मुद्दा सिर्फ इच्छा का है। यह सिर्फ मेरे अकेले के इच्छा या मेरे अकेले के स्वार्थ का मुद्दा नहीं है। मुझे लगता है, हमें बड़े उद्देश्य की ओर देखने की जरूरत है। मैं देख रहा हूं तो मुझे तो लगता है कि महाराष्ट्र के सभी राजनैतिक दलों के मराठी लोगों को एक साथ मिलकर एक ही पार्टी शुरू करनी चाहिए।’
छोटी सी बात में ईगो सामने नहीं लाता- राज ठाकरे
राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘मैं जब शिवसेना में था, तब मुझे उद्धव के साथ काम करने के कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन सवाल यह है कि सामने वाले कि इच्छा है, क्या मैं उनके साथ काम करूं? महाराष्ट की अगर इच्छा है। हम दोनों साथ आएं तो उन्हें बताना चाहिए। ऐसी छोटी छोटी बातों में मैं ईगो बीच में नहीं लाता।’