गले में ही अटक जाएंगी सांसें, कमरा नंबर 333 में छिपा है खौफ का तांडव, होश उड़ा देगी ये झन्नाटेदार हॉरर सीरीज


Khauf
Image Source : INSTAGRAM
खौफ

ओटीटी ने बीते 10 साल में कहानियों का अंबार लगा दिया है। हर हफ्ते रिलीज होती नई-नई कहानियों में दर्शकों का मन रम सा गया है। ऐसी ही एक धमाकेदार हॉरर सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को देखकर आपकी भी सांसें गले में अटक जाएंगी। इस कहानी के कमरा नंबर 333 में ऐसा रहस्य छिपा है कि जानते है आत्मा कांप जाएगी। इस हॉरर सीरीज में खौफ का ऐसा तांडव दिखता है कि दर्शक दीवाने हो जाते हैं। इस झन्नाटेदार सीरीज का नाम है ही ‘खौफ’ है और इसकी कहानी आपके होश उड़ाने वाली है। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। 

क्या है सीरीज की कहानी?

सीरीज की कहानी दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल के कमरे की है। यहां एक लड़की रहती है जो अपने दर्दनाक अतीत से जूझ रही होती है। वहीं इस कमरे में रहने के दौरान उसे यहां हुई बर्बरता की जानकारी लगती है। इसके बाद कहानी इतनी डरावनी हो जाती है कि हर सीन ही डर पैदा करने लगता है। इस सीरीज को स्मिता सिंह ने बनाया है। सीरीज में राहाओ, अंबिका वाणी और रिया शुक्ला ने अहम किरदार निभाए हैं। इस सीरीज में ऐसा हॉरर देखने को मिलता है कि लोगों की रूह कांप जाती है। खौफ सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है और अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। 

रेटिंग के मामले में है अव्वल

ये सीरीज अपनी दमदार कहानी के लिए लोगों के दिलों में जगह बना रही है। रिव्यू के साथ इस सीरीज की रेटिंग भी जबरदस्त है और आईएमडीबी पर 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है जो काफी शानदार मानी जाती है। इस सीरीज में रजत कपूर भी एक अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें बिग बॉस-18 फेम एक्ट्रेस चुम दरांग ने भी अच्छा किरदार प्ले किया है। इसके साथ ही मोनिका पवार, शिल्पा शुक्ला, अभिषेक चौहान, अशीमा वरदान, गगन अरोड़ा और गीतांजलि कुलकर्णी ने किरदार निभाए हैं। साथ ही अपनी एक्टिंग को लेकर भी तारीफें बटोरी हैं। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ बेहतरीन देखने का प्लान बना रहे हैं और हॉरर के दीवाने हैं तो ‘खौफ’ सीरीज एक अच्छा चुनाव हो सकती है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *