टीम इंडिया से हुई छुट्टी तो अभिषेक नायर ने की घर वापसी, फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान


अभिषेक नायर
Image Source : KKR/X
अभिषेक नायर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन को लेकर कुछ दिन पहले बड़ा फैसला लिया जिसमें उन्होंने स्ट्रेंथ एंड कंडीशन कोच सोहम देसाई के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटा दिया। अब आईपीएल 2025 में अभिषेक नायर की वापसी देखने को मिली है, जिसमें वह एकबार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़ गए हैं। अभिषेक नायर के जुड़ने की जानकारी केकेआर ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दी।

केकेआर के लिए असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाएंगे नायर

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से ट्वीट कर जो जानकारी दी गई उसमें अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी अदा करेंगे। टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले भी अभिषेक नायर केकेआर के साथ थे जिसमें वह पिछले सीजन तक बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी को अदा कर रहे थे। केकेआर ने जो ट्वीट किया है उसमें अभिषेक नायर को जर्सी में दिखाया गया है। नायर की टीम इंडिया से छुट्टी होने का एक बड़ा कारण शितांशु कोटक का बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़ना है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने थे।

केकेआर की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर

आईपीएल 2025 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ तीन को ही जीतने में कामयाब हो सके हैं। केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है, जिसमें उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस सीजन के बाकी बचे अपने सात मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। केकेआर की टीम को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ 21 अप्रैल को खेलना है।

ये भी पढ़ें

नेशनल चैंपियनशिप में युवा प्लेयर्स का प्रदर्शन देख गदगद हुए हॉकी कोच, तारीफ में कही ये बात

इन 3 टीमों का महिला वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने का सपना टूटा, नहीं कर पाईं क्वालीफाई

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *