ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुआ एक्टर, हीरोइन ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, फरार होने की जुगत में था आरोपी


vincy aloshious
Image Source : INSTAGRAM
विंसी अलोशियस

साउथ सिनेमा के एक्टर ‘शिने टॉम चाको’ (shine tom chacko) खूब सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में एक एक्ट्रस विंसी अलोशियस ने अपने को-एक्टर रहे शिने टॉम चाको पर ड्रग्स के नशे में छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसके बाद अब केरल पुलिस ने शिने को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि शिने मामले के बाद से फरार होने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। 

क्या है पूरा मामला?

साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। विंसी ने हाल ही में साउथ सिनेमा के अंदर के बुरे अनुभवों के बारे में बात करते हुए एक खुलासा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक फिल्म में काम करने के दौरान एक को-एक्टर ने उनके साथ कैसा सलूक किया था। इस वीडियो में विंसी ने बताया कि ‘हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। रिहर्सल के दौरान एक कोस्टार मेरे साथ था। हम सीन की रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान उनके मुंह से सफेद-सफेद कोई चीज टेबल पर गिरी जो ड्रग्स की तरह लग रही थी। उन्होंने ड्रग्स के नशे में मेरे ऊपर कुछ अमर्यादित बातें कही थीं।’ इस वीडियो के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा और सुर्खियों में आ गया। 

विंसी ने दर्ज कराई थी शिकायत

विंसी ने 14 अप्रैल को ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और सारी बात डिटेल में बताई। इसके बाद इस मामले में विंसी ने आईसीसी यानी इंटरनल कंप्लेंट कमेटी और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट में को-स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस वीडियो वायरल होने के बाद इसमें पुलिस ने भी संज्ञान लिया और अब आरोपी एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

बता दें कि विंसी के आरोपों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वायरल वीडियो पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें लोगों ने इस तरह के लोगों को तुरंत की सबक सिखाने की बात कही थी। वहीं कुछ फैन्स ने ये कहा था कि दोनों की लोगों के बयानों को ठीक से परखा जाए और उसके बाद ही धारणा बनाई जाए कि सच्चाई क्या है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *