नोएडा: 21वें फ्लोर से 21 वर्षीय महिला ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत, टॉवर 12 के 2101 नंबर फ्लैट में रही थी मृतका


सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FREEPIK
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में 21 वर्षीय महिला ने अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। ये दिल दहला देने वाला मामला नोएडा सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी का है।

मुरादाबाद की रहने वाली थी मृतका

मृतक महिला की पहचान उन्नति के रूप में हुई है। उसकी उम्र 21 साल की थी। पिता का नाम गोपाल मोहन है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली थी। वर्तमान में लोटस ब्लू वर्ड सोसाइटी के टॉवर नंबर 12 के फ्लैट नंबर 2101 में रह रही थी। 

सोसाइटी के लोगों में हड़कंप

सोसाइटी के टॉवर नंबर 12 के  फ्लैट नंबर 2101 की बालकनी से महिला ने नीचे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 21 वर्षीय महिला के आत्महत्या की खबर सुनकर सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मच गया। टॉवर नंबर 12 के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया मृतका का शव

सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता को सूचना दे दी है। पुलिस इस मामले में सभी एंगल में जांच कर रही है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *