‘2 शादियां और नौकरानी से संबंध’, जब एक्टर की करतूतों की खुली पोल, एक्स वाइफ ने बताई हकीकत


Om Puri
Image Source : INSTAGRAM
ओम पुरी

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने काम के मैदान में कमाल कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन निजी जिंदगी में काफी परेशान रहे। एक ऐसे ही स्टार बॉलीवुड में रहे हैं जिन्होंने 2 शादियां कीं और नौकरानी के साथ अफेयर भी रहा। अपनी पूरी जिंदगी प्यार की जद्दोजहद में लगे रहे इस एक्टर को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कलाकारों ने सलाम ठोका। लेकिन अपनी निजी जिंदगी में संघर्ष करते रहे। हाल ही में इस एक्टर की एक्स वाइफ ने जिंदगी की कहानियां बताई हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के धांसू एक्टर रहे ओम पुरी की। 

एक्स वाइफ ने बताए पूरे किस्से

18 अक्तूबर 1950 को पंजाब के अम्बाला में जन्मे ओम पुरी को भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था। इतना ही नहीं सिनेमा की दुनिया में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरने वाले एक्टर ओम पुरी ने 1981 में अपनी फिल्म ‘आक्रोश’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीता था। इसके साथ ही ओम पुरी को 7 बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला है। अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार बॉलीवुड में निभाने के बाद ओम पुरी ने हॉलीवुड में भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरी। लेकिन अपनी निजी जिंदगी में अक्सर ही सुर्खियां बटोरते रहे। साल 2017 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले ओम पुरी की एक्स वाइफ रहीं सीमा कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी जिंदगी की कहानी बताई है। जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। 

नौकरानी के साथ रहे संबंध

सीमा कपूर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं। ओम पुरी ने 1990 में बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर की बहन सीमा कपूर के साथ शादी की थी। शादी से पहले दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के समय ओम पुरी अपनी पत्नी सीमा से 11 साल उम्र में बड़े थे। अनु कपूर इस शादी के खिलाफ थे लेकिन फिर भी सीमा कपूर ने शादी का फैसला लिया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में सीमा कपूर ने बताया कि ‘उन्होंने शादी के ठीक 24 घंटे पहले मुझे बताया था कि नौकरानी के साथ उनके संबंध रहे हैं। वे काफी तेज थे और मौके की नजाकत को समझते थे। अगर उन्होंने ये बात मुझे पहले बताई होती तो मैं शादी के लिए हां नहीं कहती। लेकिन ये मेल हिप्पोक्रेसी रही है।’ हालांकि ओम पुरी की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और कुछ समय बाद जब सीमा प्रेग्नेंट हुईं तो ओम पुरी एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 

पहली शादी के दौरान ही हो गया प्यार

ओम पुरी जब हॉलीवुड में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी उनका बच्चा हुआ। हालांकि ये बच्चा जी नहीं सका और दम तोड़ गया। इसी दौरान ओम पुरी की मुलाकात नंदिता नाम की पत्रकार से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हो गया। ओम पुरी ने नंदिता के साथ शादी करने का फैसला लिया। ओम पुरी ने सीमा को तलाक दिया और नंदिता से शादी रचा ली। नंदिता और ओम पुरी का एक बेटा भी हुआ। निजी जिंदगी में हमेशा जूझने वाले ओम पुरी अपने करियर के फ्रंट पर खूब सफलता हासिल की और कई बेहतरीन किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग अमर कर गए। साल 2017 में ओम पुरी का निधन हो गया और ये सिनेमा का सितारा हमेशा के लिए आसमान के सफर पर निकल गया। लेकिन ओम पुरी के किरदार आज भी उनकी मौजूदगी की याद दिलाते रहते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *