Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: प्लेयर्स को आज फ्री मिलेंगे Skyboard Drone और Sneaky Clown वेपन लूट क्रेट


Garena Free Fire Max, Free Fire Max Redeem Codes, Free Fire Max Redeem Codes Today, Garena Free Fire
Image Source : फाइल फोटो
भारतीय रीजन के लिए गरेना ने जारी किए नए रिडीम कोड्स।

Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर भारत में पूरी तरह से बैन है, हालांकि इसका मैक्स वर्जन अभी भी गेमिंग के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर मैक्स भारत में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इसका शानदर ग्राफिक्स और गेमप्ले प्लेयर्स को गेमिंग का शानदार एक्साइटिंग एक्सपीरियंस देता है। खिलाड़ियों के इसी एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए गरेना हर दिन नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। अगर आप गेम के प्लेयर हैं तो 19 अप्रैल के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च हो चुके हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में गरेना प्लेयर्स को कई तरह के एक्साइटिंग आइटम्स को फ्री में दे रहा है। 

आपको बता दें कि गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। कंपनी आज भारतीय रीजन के प्लेयर्स को कुछ नए गेमिंग आइटम्स दे रहा है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स का फायदा उठा कर Fortune Koi बंडल, Sneaky Clown वेपन लूट क्रेट, Gloowall-Phantom Predator, Skyboard Drone, Deefler’s Anthem बंडल, Stormbringer ग्लू वॉल स्किन, Battle Angel Bundle और साथ में Duke Swallowtail पा सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स लूट क्रेट, कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल, पेट्स, बंडल्स और डायमंड्स भी पा सकते हैं।

Free Fire Max Redeem Codes Today

  1. FFSKTXVQF2NR
  2. FFRSX4CYHLLQ
  3. FPUS5XQ2TNZK
  4. FFNFSXTPVQZ9
  5. FFNRWTQPFDZ9
  6. FFSGT7KNFQ2X
  7. GXFT7YNWTQSZ
  8. FFYNC9V2FTNN
  9. RDNAFV2KX2CQ
  10. FF6WN9QSFTHX
  11. FF4MTXQPFDZ9
  12. XF4SWKCH6KY4
  13. FFDMNSW9KG2
  14. FFNGY7PP2NWC
  15. FFKSY7PQNWHG
  16. FVTCQK2MFNSK
  17. NPTF2FWSPXN9

आपको बता दें कि गरेना खिलाड़ियों को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग आइटम देता है, हालांकि इवेंट में प्लेयर्स को कई तरह के हैवी टास्क पूरे करने होते हैं जिसके बाद ही आइटम्स मिलते हैं। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को बिना किसी टास्क के ही फ्री गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं। ध्यान रहे कि नए रिडीम कोड्स कुछ घंटे के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें तुरंत रिडीम कर लें। अगर आपको रिडीम करने के दौरान कोई एरर मैसेज आता है तो समझ जाइए कि वह एक्सपायर हो चुका है।

गरेना रिडीम कोड्स नंबर और अक्षर से मिलाकर डिजाइन करता है। सामान्यतौर पर यह रिडीम कोड्स 13 से 16 अक्षर के होते हैं। अगर आप अपने गेम को एक्साइटिंग बनाना चाहते हैं और अपने दुश्मनो को खत्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गरेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही कोड्स को रिडीम करना होगा। पहले आपको बेवसाइट पर अपनी गेमिंग आईडी या फिर किसी सोशल मिडिया अकाउंट से लॉगिन करना होगा इसके बाद आपको रेडेम्प्शन के लिए बॉक्स मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- 1.5 टन AC एक घंटे में कितनी बिजली खाता है? जानें एक महीने में कितना आएगा बिल?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *