VIDEO: समझाने से भी नहीं समझी सास, दामाद के साथ पहुंची ससुराल, जानें प्रेमी-प्रेमिका ने क्या कहा?


दामाद के साथ रहेगी सास
Image Source : FILE PHOTO
दामाद के साथ रहेगी सास

अलीगढ़: सास अपना देवी काउंसलिंग के बाद भी अपने परिवार के साथ जाने को नहीं हुई राजी, वह अपने दामाद राहुल के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही तो पुलिस ने अपना देवी को राहुल के साथ उसके घर भेज दिया। बता दें कि दो दिनों से लगातार अपना देवी की काउंसलिंग कराई जा रही थी लेकिन वह अपने परिवार और बच्चों के पास जाने के लिए तैयार नहीं हुई। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने उसको होने वाले दामाद राहुल के साथ उसके घर भेज दिया है। छह अप्रैल को अपनी बेटी की शादी से ठीक एक सप्ताह पहले अपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से भाग गई थी।  

क्या कहा दामाद राहुल ने, देखें वीडियो

क्या कहा अपना देवी ने, देखें वीडियो

अपने होने वाले दामाद के साथ भागने के कुछ दिनों बाद अपना देवी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ लौट आई हैं। उसकी बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल से होनी थी। शादी के कार्ड छप चुके थे और घर में तैयारियां जोरों पर थीं। शादी से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 8 अप्रैल को अपना देवी घर से नकदी और जेवर लेकर गायब हो गई थी। 

सास और दामाद ने कहा-साथ रहेंगे

ये पता तब चला जब, अपना देवी के पति जितेंद्र कुमार ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि उनके लौटने पर अलीगढ़ पुलिस ने दंपति की लगातार 12 घंटे तक काउंसलिंग की, जिसमें उन्होंने देवी की उसके पति और परिवार से बात कराई। हालांकि, जब वह राहुल के साथ रहने के अपने फैसले पर अड़ी रही, तो पुलिस ने उसे जाने दिया। अपना देवी ने बताया कि उसे उसके पति और बेटी ने “मानसिक रूप से प्रताड़ित” किया, और इसलिए, वह कभी वापस नहीं आएगी और उनके साथ नहीं रहेगी। राहुल ने कहा कि उसने “देवी की जान बचाई और कहा, “हम दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है।” 

बेटी ने कही ये बात

वहीं अपना देवी की  बेटी ने कहा था कि “मेरी शादी 16 अप्रैल को राहुल से होनी थी, और मेरी मां रविवार को उसके साथ भाग गई। पिछले तीन-चार महीनों से राहुल और मेरी मां फ़ोन पर बहुत बात करते थे। हमारे पास अलमारी में 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये से अधिक के गहने थे। उसने वह सब किया जो उसने उससे कहा था। उसने 10 रुपये भी नहीं छोड़े। मेरी मां ने हमारा सारा पैसा ले लिया है। अब वह जो चाहे कर सकती है, हमें कोई परवाह नहीं है। हम बस इतना चाहते हैं कि पैसे और गहने हमें वापस मिल जाएं।” 

पति ने कही ये बात

दूसरी ओर, देवी के पति, जो बेंगलुरू में व्यवसाय करते हैं, ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी और राहुल को तब तक नहीं जाने देंगे, जब तक वह सारा पैसा और आभूषण वापस नहीं कर देती। इससे पहले, जितेन्द्र ने कहा था कि उन्होंने देवी को राहुल से घंटों बात करते हुए सुना था, लेकिन उन्होंने कुछ भी न कहने का निर्णय लिया था, क्योंकि बेटी की शादी जल्द ही होने वाली थी।

(अलीगढ़ से प्रदीप की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *