जम्मू से दिल्ली के लिए निकले उमर अबदुल्ला, रात 1 बजे पहुंच गए जयपुर, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Omar Abdullah
Image Source : X/OMARABDULLA
उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को शनिवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लाइट जम्मू से रवाना हुई, जिसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण इसे जयपुर रवाना कर दिया गया। आमतौर पर जम्मू से दिल्ली आने में 1.30 घंटे का समय लगता है, लेकिन उमर अबदुल्ला की फ्लाइट तीन घंटे तक हवा में रही। इसके बाद इसे जयपुर डायवर्ट किया गया।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रात एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका पारा सातवें आसमान पर था। उन्होंने प्लेन की सीढ़ी पर ही सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा “दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा माफ करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से निकलने के बाद तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं यहां सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।”

सोमवार तड़के दिल्ली पहुंचे सीएम अबदुल्ला

उमर अब्दुल्ला का प्लेन तड़के दो बजे जयपुर से रवाना हुआ और सभी यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम चल रहा है। हाल ही में टर्मिनल एक का काम पूरा हुआ है और अब सभी प्लेन इसी टर्मिनल से रवाना हो रहे हैं। इससे पहले सभी प्लेन टर्मिनल दो से रवाना हो रहे थे। इसी बदलाव के कारण एयरपोर्ट के संचालन में परेशानी हो रही है और उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम के कारण जम्मू के लोगों को परेशानी

जम्मू क्षेत्र में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट देरी से रवाना हुईं और कई रद्द कर दी गईं। जम्मू एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्रियों की फ्लाइट देरी से शुरू हुई या रद्द कर दी गईं। इससे लोगों के बीच भारी नाराजगी देखी गई। खराब मौसम के कारण श्रीनगर में फ्लाइट निर्धारित समय से काफी देरी से रवाना हुईं। इसका असर अब्दुल्ला को ले जाने वाले प्लेन सहित अन्य कनेक्टिंग फ्लाइट पर भी पड़ा। शुक्रवार शाम को, इंडिगो ने सोशल मीडिया पर साझा की गई यात्रा सलाह में मौसम के कारण संभावित समस्याओं के बारे में पहले ही सूचना दे दी थी। 

इंडिगो ने दी थी चेतावनी

इंडिगो ने बताया था कि श्रीनगर में प्रतिकूल मौसम उड़ानों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन हम आपको सूचित रखने के लिए यहां हैं!” पोस्ट में यात्रियों के लिए उड़ान की स्थिति की जांच करने और लचीले यात्रा विकल्पों का पता लगाने के लिए लिंक दिए गए थे। एयरलाइन ने कहा “श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और वास्तव में आपके धैर्य की सराहना करते हैं। हमारी टीमें स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही हैं और जैसे ही मौसम अच्छा होगा, हम सुचारू संचालन को फिर से पटरी पर ला देंगे।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *