‘फिल्म देखो नहीं तो भाड़ में जाओ’, केसरी-2 को लेकर फैन्स पर क्यों बिफरे आयुष्मान खुराना के भाई?


kesari 2
Image Source : INSTAGRAM
केसरी: चेप्टर-2

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी: चेप्टर-2’ इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। चौतरफा तारीफों के बाद भी फिल्म कमाई के मामले में कोई खास असर नहीं छोड़ पा रही है। अब इन सब के बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना का भी एक बयान वायरल हो गया है। अपारशक्ति खुराना ने फैन्स को यहां तक कह दिया कि या तो फिल्म देखो या फिर भाड़ में जाओ। अपारशक्ति के इस बयान के बाद लोग उनकी इस इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं। 

क्या बोले अपारशक्ति खुराना?

अपारशक्ति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमें उन्होंने केसरी के एक सीन की तस्वीर लगाई और एक कैप्शन लिखा। जिसमें अपारशक्ति ने लिखा, ‘सभी लोग अभी जाकर फिल्म देंखें। मेरी भाषा के लिए मुझे माफ करिए लेकिन अगर आप अपने देश के लिए इतना नहीं कर सकते तो भाड़ में जाइये। फिल्म देखकर आपको खुद समझ में आ जाएगा कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं।’ बता दें कि बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 29 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर खूब तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग और आर माधवन की खलनायकी भी खूब वाहवाही बटोर रही है। इसके बाद भी फिल्म कमाई के मामले में कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है। 

अनन्या पांडे की भी हो रही जमकर तारीफ

बता दें कि ‘केसरी: चेप्टर-2’  को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है। साथ ही अनन्या पांडे के किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं अनन्या की भी जमकर तारीफ हो रही है। इसके साथ ही आर माधवन ने इस फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले किया है। ये फिल्म लोगों को अंग्रेजों के क्रूर साशन की याद दिलाती है देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन 9.75 करोड़ और तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म का कुल कमाई का आंकड़ा 29.75 कोरड़ पहुंच गया है। अब देखना होगा कि फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर कैसा होता है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *