बाबर आजम की टीम ने रचा इतिहास, दर्ज की पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी जीत


Peshawar Zalmi
Image Source : INDIA TV
पेशावर जाल्मी

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 9वां मैच पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच 19 अप्रैल को खेला गया। पेशावर की टीम ने इस मुकाबले में 120 रनों से दमदार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया। यह पीएसएल के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम था। मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई।

इससे पहले पीएसएल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम था। उन्होंने 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रन से हराया था। उससे पहले 2022 में मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 117 रनों से मात दी थी। 2021 में भी मुल्तान सुल्तान ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रनों से हराया था। वहीं 2023 में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रन से हराया था। अब पेशावर जाल्मी ने 120 रनों से जीत दर्ज करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

PSL में हो रहे हैं एकतरफा मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग के जारी सीजन में अभी तक एकतरफा मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन जारी टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए रन चेज कर पाना बेहद मुश्किल रहा है। PSL 2025 में शुरुआत के तीन मैचों में दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की। लेकिन फिर अगले छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इन 6 मैचों में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है। इन छह मैचों में एक बार भी लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।

बाबर आजम फिर रहे फ्लॉप

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। पेशावर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे। कप्तान बाबर का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वह 5 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। टीम की तरफ से टॉम कोहलर कैडमोर ने 52, मोहम्मद हैरिस ने 45 रन बनाए। वहीं अंत के ओवर में मिचेल ओवन ने 15 गेंदों में 34 रन और अब्दुल समंद ने 14 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचाया। कप्तान बाबर का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने इस सीजन अब तक 3 मैचों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें

इन 3 खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से छीनी जीत, LSG को जिताया हारा हुआ मैच

IPL 2025: टूर्नामेंट का आधा सफर हुआ समाप्त, प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है ये 4 टीमें, CSK का बुरा हाल

 

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *