
हत्या के बाद जांच करती टीम
बिहार के बेतिया में एक सिपाही ने अपने ही साथी को एक के बाद एक 11 गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोलीबारी की यह सनसनीखेज घटना पुलिस लाइन परिसर की है। इस घटना ने पूरे महकमे को हिलाकर रख दिया है। सिपाही परमजीत ने अपनी सरकारी राइफल से साथी कांस्टेबल सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही सोनू की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में अचानक फायरिंग की आवाजें गूंजने लगीं और पूरा पुलिस लाइन परिसर दहशत में आ गया। परमजीत ने सोनू पर एक के बाद एक कुल 11 गोलियां चलाईं, जिनमें अधिकतर उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लगीं। पूरी पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आरोपी सिपाही गिरफ्तार
घटना के बाद पगली घंटी बजाई गई और सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई। आरोपी सिपाही परमजीत फायरिंग के बाद राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया, जिसे काबू करने में पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैरक में फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच में जुटी है।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिपाही परमजीत और सोनू कुमार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को इस खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना स्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिपाहियों के लिए बनाए गए हॉस्टल में हत्या हुई है। ऐसे में अन्य सिपाहियों को भी गोली लगने की आशंका थी, लेकिन गनीमत रही कि अन्य सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
(बेतिया से आलोक कुमार चौबे की रिपोर्ट)