मध्य प्रदेश: जज पर पत्नी को धोखा देकर तलाक लेने और दूसरी महिला के साथ रहने के लगे आरोप, पीड़ित मांग रहे न्याय


Shivpuri
Image Source : REPRESENTATIVE PIC/FREEPIK
जज पर लगे गंभीर आरोप

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक जज पर आरोप हैं कि उसने अपनी पत्नी से धोखे से तलाक लिया और फिर एक दूसरी महिला के साथ घर बसा लिया। जिस महिला के साथ घर बसाया, वह भी पहले से शादीशुदा थी। महिला भी अपने पति को छोड़कर जज के साथ रहने के लिए आ गई। ये महिला जज की प्रेमिका बताई जा रही है। 

पीड़ितों ने लगाई न्यायालय से इंसाफ की गुहार

इस प्रेम कहानी के उलझे रिश्तों में दोनों पीड़ित (जज की पत्नी और जज की प्रेमिका का पति) अब न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। 

जज की प्रेमिका पर क्या हैं आरोप?

शिवपुरी निवासी राकेश (बदला हुआ नाम) ने अपनी पत्नी रानी को पढ़ा-लिखाकर जज बनाने का सपना देखा था। दोनों ने प्रेम विवाह किया था, राकेश ने अपनी पत्नी को पढ़ाकर बीए से लेकर पीजीडीसीए तक की डिग्रियां दिलवाईं। दिन-रात मेहनत की ताकि पत्नी के सपनों को उड़ान दे सकें। लेकिन किसे पता था कि उड़ान भरने के नाम पर राकेश की पत्नी रानी किसी और के साथ चली जाएगी।

साल 2018 में रानी की मुलाकात जज से हुई, यहां दोनों एक ही कोचिंग में साथ में जज बनने की तैयारी कर रहे थे। जज ने गाइड बनकर रानी के दिल में जगह बनाई और पति के साथ धोखे का खेल शुरू हो गया। 

मोबाइल की वॉयस रिकॉर्डिंग, छत पर सुबह 4 बजे की बातें, अलग-अलग सिम कार्ड्स, सब कुछ किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं था। 16 अप्रैल को रानी बच्चों सहित गायब हो गई और साथ में जेवरात और सामान भी ले गई। अब राकेश कह रहे हैं, ‘मुझे इंसाफ चाहिए, मेरी पत्नी को जज बनाने का सपना अब मेरी बर्बादी का कारण बन गया।’

जज साहेब पर क्या हैं आरोप?

दूसरा किस्सा खुद जज साहब का है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने धोखे से अपनी बीवी से तलाक ले लिया। जज साहब की पहली पत्नी का नाम सगुन (बदला हुआ नाम) है। जज के पहली पत्नी सगुन से 2 बच्चे भी हैं। शादी और बच्चे पैदा होने के बाद जज ने पत्नी से मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। सिलसिला तलाक पर जाकर खत्म हुआ। अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए जज ने उसे एक नई कहानी सुनाई। उसने अपनी पत्नी को बताया कि अफीम की खेती में करोड़ों का नुकसान हो गया है। माफिया उनके पीछे पड़ा है। सही-सलामत जिंदगी पाने के लिए तलाक लेना ही पड़ेगा।

जज ने अफीम की झूठी कहानी सुनाकर पत्नी से लिया तलाक

पत्नी को झांसा देकर 2024 में जज साहब ने तलाक की अर्जी लगाई और कहा कि अफ़ीम के घाटे से बचने का एक ही रास्ता है कि हम कागजों में तलाक लेकर साथ रहे ताकि ‘कानूनी लड़ाई’ जज अकेले लड़ सके। लेकिन लड़ाई नहीं, जज ने ये मोर्चा खोला था दूसरी मोहब्बत के लिए। पत्नी को शक तो तब ही हो गया था जब उसे अपना आधार कार्ड मिला जिसमें फोटो किसी और यानी रानी की थी। सुबह 4 बजे वॉक के नाम पर निकल जाने वाले जज की हरकतें अब सामने आ रही हैं। अब सगुन ने हाईकोर्ट में तलाक के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल की है और साफ कहा है कि जज ने उसे धोखा दिया है। उसे इंसाफ चाहिए। (शिवपुरी से के.के दुबे की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *