यूपी: पीलीभीत की कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए बनाई गई मस्जिद, लगाया गया ताला, नोटिस जारी


Mosque
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
मस्जिद से लगा ताला

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए मस्जिद बनाने का आरोप लगा है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मस्जिद का रखरखाव करने वाले को नोटिस जारी किया है और उनसे एक मई तक जवाब मांगा है। फिलहाल मस्जिद पर ताला लगा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र की के.जी.एन.कॉलोनी में बनी एक मस्जिद का है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्द्धन तोमर ने बताया, ‘नगर कोतवाली क्षेत्र की के.जी.एन.कॉलोनी में बनी एक मस्जिद के रखरखावकर्ता शाहिद मलिक को नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि मस्जिद का निर्माण नक्शा मंजूर कराये बगैर किया गया है। उन्हें एक मई तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।’

इस मामले के सामने आने के बाद मस्जिद प्रशासन ने नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है और मस्जिद में ताला लगा दिया है। इस मामले में स्थानीय लोगों का भी बयान सामने आया है। लोगों का कहना है, ‘यह मस्जिद करीब आठ साल पहले बनाई गई थी, तब से यहां पांच वक्त की नमाज हो रही थी।’

सिटी मजिस्ट्रेट ने क्या कहा?

सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि प्रशासन द्वारा मस्जिद को बंद करने का नोटिस नहीं दिया है। उन्होने कहा कि अभी सिर्फ नक्शे को लेकर जवाब मांगा गया है।

बता दें कि वर्तमान सरकार और उसकी नीतियां अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ काफी सख्त हैं। ऐसे में अवैध अतिक्रमण या निर्माण को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में भी यही कार्रवाई की गई है और नोटिस में पूछा गया है कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण कैसे करवा लिया गया? अब देखना ये होगा कि मस्जिद की तरफ से क्या जवाब दिया जाता है। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *