रामबन में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और सरकारी संस्थान, खराब मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें


खराब मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें।
Image Source : INDIA TV
खराब मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां कई इलाकों में बाढ़ आ गई है तो वहीं भूस्खलन की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए रामबन में सभी स्कूल और सरकारी संस्थानों को सोमवार को बंद रखा जाएगा। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं रविवार को भी रामबन में मौसम खराब रहा, जिस वजह से राहत और बचाव के कार्य को रोक दिया गया है। बता दें कि बारिश और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

वहीं इस मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री साकिन इटू ने कहा कि लगातार खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमानों के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि कल (21 अप्रैल) एक दिन के लिए घाटी के सभी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने रामबन में नेशनल कान्फ्रेंस के विधायकों अर्जुन सिंह राजू (रामबन) और सज्जाद शाहीन (बनिहाल) के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरे के बाद उन्होंने कहा, “स्थिति खराब है वापस आने पर मैं अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपूंगा।’’ 

रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा

वहीं रामबन के SSP कुलबीर सिंह ने भी घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने रामबन में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ पर कहा, “यहां पुलिस प्रशासन, नागरिक प्रशासन, सिविल प्रशासन, NDRF, SDRF, सिविल QRT मौजूद हैं। आम लोग भी हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिसके कारण हमारे बहाली के काम में बाधा आ रही है, लेकिन अगर सुबह तक मौसम ठीक रहा तो हम इसमें तेजी लाएंगे।” बता दें कि फिलहाल खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। 

थोड़ी देर के लिए खुला मुगल रोड

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के बंद होने के बाद कई पर्यटकों ने जम्मू और कश्मीर के बीच यात्रा करने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में मुगल रोड का उपयोग करना चुना। मुगल रोड की वजह से आवागमन शुरू होने की वजह से यात्रियों को काफी राहत मिला। मुगल रोड को आज सुबह हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, शाम तक पीर की गली क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़क एक बार फिर बंद हो गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

यात्रियों को हुई परेशानी 

पर्यटकों ने मुगल रोड पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर निराशा व्यक्त की है। कई लोगों ने आपातकालीन सेवाओं, विश्राम स्थलों और उचित संचार नेटवर्क की अनुपस्थिति की सूचना दी, जिससे वे पहाड़ी क्षेत्र में फंस गए और असुरक्षित हो गए। अप्रत्याशित मौसम और खराब सड़क की स्थिति के साथ, बंद होने से मुगल रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों पर बेहतर बुनियादी ढांचे और आकस्मिक योजना की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

यह भी पढ़ें- 

कर्नाटक के पूर्व DGP का मर्डर, घर में मिला शव; पत्नी पर हत्या की आशंका

सीएम आवास में बम होने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस की जांच में सामने आई ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *