साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं…कहकर प्रेमी के साथ फांसी के फंदे से झूली दो बच्चों की मां


प्रेमी संग दो बच्चों की मां ने दे दी जान

प्रेमी संग दो बच्चों की मां ने दे दी जान

कहते हैं ना कि जब ये दिल किसी पर आ जाए तो फिर इस दिल को और कुछ नहीं सूझता और ये दुनिया से बगावत करने से भी पीछे नहीं हटता फिर चाहे उसकी कीमत अपनी जान ही देकर ही क्यों न चुकानी पड़े। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा गांव के मऊहार टोला में। इस इलाके में सुबह सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें दो बच्चों की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल एक दूसरे के प्यार में पागल थे और साथ जी नहीं सकते, साथ मर सकते हैं…ये वादा कर  एक साथ आत्महत्या कर ली।  दोनों ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साथ जी नहीं सकते तो साथ दे दी जान

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसनगरी गांव का रहने वाले संदीप सिंह गोंड का सीधी थाना क्षेत्र के झगड़ा गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां संगीता सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की कसमें खाईं। सामाजिक बंधनों और परिस्थितियों के कारण दोनों एक साथ जीवन नहीं बीता पा रहे थे, ऐसे में दोनों ने साथ ही जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया और लोगों से पूछताछ की।

मामले पर शहडोल  एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि इलाके में महुआ के पेड़ से एक महिला और एक युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हर बिंदु पर जांच कर रही है। 

(शहडोल से विशाल खंडेलवाल की रिपोर्ट)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *