सिर्फ एक सिंगल ने किया वेस्टइंडीज का काम खराब, 0.013 के नेट रन नेट के फेर में फंसी टीम


वेस्टइंडीज महिला टीम
Image Source : ICC TWITTER/GETTY
वेस्टइंडीज महिला टीम

भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी 8 टीमें तय हो गई हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंकाई महिला टीमों ने क्वालीफाई किया है। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 0.013 के नेट रन रेट से क्वालीफाई करने से चूक गई। थाईलैंड के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद भी उसका महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेलने का सपना टूट गया। 

जीत के बाद भी निराश हुए प्लेयर्स

वेस्टइंडीज महिला टीम ने थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 166 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर्स में जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहुंचने के लिए 167 रनों के टारगेट को 10 ओवर्स में ही चेज करना था, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई और 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भी प्लेयर्स निराश दिखाई दिए।

10.5 ओवर्स में भी था टारगेट चेज करने का मौका

वेस्टइंडीज की टीम जब 10 ओवर में टारगेट चेज नहीं कर पाई थी, तब भी उसके पास महिला वर्ल्ड कप में पहुंचने का चांस था, अगर वह 10.5 ओवर्स में 171 रन बना लेती और विनिंग रन बाउंड्री बनाना था। वेस्टइंडीज का विनिंग रन बाउंड्री से आया, लेकिन नेट रन रेट कम पड़ गया। वेस्टइंडीज के लिए 11वें ओवर में क्रीज पर स्टैफनी टेलर और चिनेले हेनरी मौजूद थीं, तब पहली गेंद पर स्टैफनी टेलर ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर चिनेले हेनरी आउट हो गईं। तीसरी गेंद पर आलियाह एलीने ने आते ही चौका जड़ दिया। वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और इसके बाद छठी गेंद पर स्टैफनी टेलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

सिंगल की जगह चाहिए था चौका

बस आलियाह एलीने ने जो पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया, अगर वह उस पर चौका लगा पातीं और तो आज वेस्टइंडीज की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में खेल रही होती, तब वह बांग्लादेश के नेट रन रेट को पार करके आगे बढ़ गई होती। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। बस एक सिंगल की वजह से वेस्टइंडीज की टीम का काम खराब हो गया। क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम 10.5 ओवर्स में 171 की जगह 168 रन ही बना पाई और तीन रन दूर रह गई।

यह भी पढ़ें:

LSG से हारने के बाद रियान पराग ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा!

प्रसिद्ध कृष्णा ने खत्म कर डाली CSK के बॉलर की बादशाहत, हासिल किया नंबर-1 का ताज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *