यूपी: पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाए गए लड़की के शव से सोने की बालियां गायब, वार्ड बॉय ही निकला चोर


post mortem
Image Source : ANI/REPRESENTATIVE PIC
लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया था

मुजफ्फरनगर: कहते हैं कि जब इंसान की आंखों पर लालच का चश्मा चढ़ जाता है तो उसे किसी की परवाह नहीं होती। यूपी के मुजफ्फरनगर से सटे शामली के एक सरकारी हॉस्पिटल से ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां एक वार्ड बॉय ने एक 26 साल की लड़की के शव से कानों की बालियां चुरा लीं। मामले के सामने आने के बाद आरोपी वार्ड बॉय को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला शामली के जिला सरकारी अस्पताल का है। इस मामले में शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘आरोपी की पहचान वार्ड बॉय विजय के तौर पर हुई है और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद की गई हैं।’

इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने कहा, ‘सचिन कुमार नामक व्यक्ति की पत्नी श्वेता (26) की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं। उसके परिवार के सदस्यों ने शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया।’

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग 

अगर इस मामले का सीसीटीवी सामने नहीं आता तो ये नहीं पता लग पाता कि वार्ड बॉय ने ही चोरी की है। हालांकि अब मृतक के पति सचिन कुमार समेत सभी परिजनों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक परिजनों ने हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन भी किया। 

आरोपी वार्ड बॉय ने पहले तो भागने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *