‘पुष्पा 2’-‘स्त्री2’ के बाद, भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी ‘छावा’, 600 करोड़ क्लब में हुई एंट्री


Chhaava Becomes third highest grossing Hindi film
Image Source : INSTAGRAM
भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘छावा’

‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में और उसके बाद 11 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के बेहतरीन काम को दर्शकों ने खूब सराहा और यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इस फिल्म ने तेलुगु-डब वर्शन के जरिए इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया दिया है। यह पीरियड ड्रामा 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली पहली नॉन-सीक्वल हिंदी फिल्म बन गई है। राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) के बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

600 करोड़ क्लब में हुईं शामिल

विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म ने दसवें सप्ताह में 66वें दिन 600 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला आंकड़ा पार कर लिया। ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ के बाद, ‘छावा’ यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म है, लेकिन बिना किसी सीक्वल के यह इतिहास रचाने वाली पहली फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ और ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) के बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ भारत में 600 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। एक फिल्म के लिए यह अपने आप में बड़ी सफलता है। बता दें कि ‘छावा’ विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

छावा की दमदार कास्ट

‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और उनकी बहादुरी को बखूबी दिखाया गया है और अब 600.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ऐतिहासिक एक्शन फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे राजा संभाजी महाराज पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित, इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रूप में और रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले (छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी) के किरदार में नजर आईं। इसमें आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, प्रदीप सिंह रावत, डायना पेंटी जैसे सितारे भी हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *