
पोप फ्रांसिस का निधन
Pope Francis Passed Away: पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है, उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। पोप फ्रांसिस हाल ही में रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित थे जिसके कारण उनके गुर्दे में भी खराबी के शुरुआती चरण नजर आने लगे थे। इससे पहले, 2021 में वह रोम के इसी जेमेली अस्पताल में 10 दिन तक भर्ती थे।
सांता मार्टा निवास पर हुआ निधन
वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया।”
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले ‘सिस्टम में कुछ गड़बड़ है’