
जीशान सिद्दीकी
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि अब उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भेजने वालों ने जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ रुपए की मांग की है। बता दें कि फिलहाल बांद्रा पुलिस की एक टीम जीशान सिद्दीकी के घर पर पहुंची हुई है और उनका बयान दर्ज कर रही है।
धमकी में क्या कहा गया?
जीशान सिद्दीकी को अब तक तीन अलग-अलग मेल भेजे जा चुके हैं, जिसमें मेल भेजने वाले ने D कंपनी का जिक्र किया है। मेल में यह भी लिखा गया है कि जो हाल बाबा सिद्दीकी का हुआ, वही तुम्हारा भी होगा। इसके अलावा मेल में यह भी कहा गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम जोड़ा गया, जो गलत है। अगर पैसे देने के लिए तैयार होते हो तो तुम्हें जगह बताई जाएगी। हालांकि मेल भेजने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जीशान सिद्दीकी इस वक्त अपना बयान बांद्रा पुलिस को दे रहे हैं।
कब हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या?
66 साल के बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में हुई थी। इस हत्याकांड को सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर अंजाम दिया था। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में एक चर्चित हस्ती थे। वह NCP नेता थे और पूर्व में मंत्री भी रहे थे। इसके अलावा वह बॉलीवुड और सेलिब्रिटीज की पार्टीज के लिए भी जाने जाते थे। बड़े-बड़े एक्टर्स उनके घर पर आते थे। शाहरुख और सलमान समेत तमाम सेलिब्रिटीज से उनके रिश्ते थे।
बाबा की हत्या देशभर में सुर्खियों में रही थी और लंबे समय तक इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इस हत्याकांड में जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था।