विधवा सास के साथ बहू ने की बर्बरता, जंजीरों से बांधकर पिटाई की और भूखा भी रखा, देखें VIDEO


विधवा महिला के साथ बर्बरता की घटना आई सामने

विधवा महिला के साथ बर्बरता की घटना आई सामने

राजस्थान के जालौर जिले से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक विधवा महिला को नीम के पेड़ से जंजीरों में बांधकर बुरी तरह प्रताड़ित किया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। घटना भीनमाल थाना क्षेत्र के मिंडावास गांव की बताई जा रही है। पीड़िता ने अपनी बहू और अन्य परिवारजनों पर मारपीट, मानसिक उत्पीड़न, भूखा रखने और नीम के पेड़ से बांधकर रातभर छोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

वायरल वीडियो में पीड़िता ने बताया कि तीन दिनों तक उसे भोजन नहीं दिया गया और उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दी गईं। इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसका वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचित किया।

जंजीरों में बांधकर पीटा 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के अनुसार, उसे नीम के पेड़ से जंजीरों में बांधकर पीटा गया और उसे पूरी रात वहीं छोड़ दिया गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद करड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से जानकारी ली और तुरंत कार्रवाई शुरू की। भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन में एएसआई किशनाराम और महिला कांस्टेबल को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बहू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने कहा कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले।

(रिपोर्ट- हीरालाल)

ये भी पढ़ें-

“मैंने राक्षस को मार दिया”, कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

एबॉर्शन नहीं होने पर प्रेमिका की हत्या कर जंगल में दफनाया, कंकाल मिला तो हुए खौफनाक खुलासे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *