हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 430.12 अंक उछलकर 78,983.32 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 115.80 अंकों की तेजी के साथ 23,967.45 अंक पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही थी। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,395.94 अंक चढ़ा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक उछला था। स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक उछला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही थी। शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में शानदार तेजी है।