
Image Source : India TV
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी सभी का दिल खोलकर स्वागत किया।

Image Source : India TV
अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत के लिए पीएम मोदी खुद पहुंचे। यहां दोनों के बीच मुलाकात हुई।

Image Source : India TV
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी और बच्चों ने पीएम मोदी से लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की।

Image Source : India TV
यहां पीएम मोदी ने न सिर्फ उनसे मुलाकात की, बल्कि सभी का हाल भी जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों से भी बात की।

Image Source : India TV
पीएम मोदी ने सभी लोगों का प्रधानमंत्री आवास में स्वागत किया। इस दौरान जेडी वेंस के बच्चे भी पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आए।

Image Source : India TV
पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा शाम को उनके और उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

Image Source : India TV
बता दें कि जेडी वेंस ऐसे समय भारत आए हैं, जब हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों पर टैरिक लगाए थे। हालांकि बाद में कई देशों को राहत भी दे दी।

Image Source : India TV
पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। इसमें द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भी बातचीत हो सकती है।