‘आपसे अनुरोध करती हूं…’ शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति के निधन पर किया रिएक्ट, 2 महीने पहले हुआ था तलाक


shubhngi atre
Image Source : INSTAGRAM
शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति के निधन पर किया रिएक्ट

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। 2 महीने पहले ही शुभांगी अत्रे पीयूष पूरे से तलाक के बाद अलग हुई थीं। शादी के 22 साल बाद 5 फरवरी, 2025 को शुभांगी अपने पति से अलग हो गईं। दोनों की तलाक की खबर समाने आते ही सभी को झटका लगा था। दोनों की एक बेटी भी है, जो 18 साल की है। तलाक के दो महीने बाद अभिनेत्री के पूर्व पति पीयूष का निधन हो गया है। पीयूष पिछले कुछ समय से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे। उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। अब अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने पूर्व पति के निधन पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलीं शुभांगी अत्रे?

शुभांगी अत्रे ने अब पूर्व पति के निधन पर प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री ने पूर्व पति के निधन पर बात करते हुए कहा- ‘इस समय के दौरान आपकी विचारशीलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए कुछ समय दें।’

पीयूष पूरे का इस वजह से हुआ निधन

इंडिया टुडे के अनुसार, पीयूष पूरे की मौत तीन दिन पहले इंदौर में हुई थी। शुभांगी और उनकी बेटी को उनके निधन की खबर मिल गई थी। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ती गई और डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। दूसरी तरफ तलाक के बाद से ही एक्ट्रेस की पीयूष के साथ बातचीत बंद थी।

इसी साल फरवरी में हुआ था तलाक

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे का तलाक इसी साल फरवरी में फाइनल हुआ था। वे अपनी शादी के 22 साल बाद 2025 में अलग हो गए। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। कपल ने अपनी बेटी की वजह से तलाक न लेने का विचार किया था, लेकिन आपसी अनबन के कारण आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया। अभिनेत्री की बेटी आशी फिलहाल अमेरिका में है और पढ़ाई कर रही है।

शुभांगी अत्रे का करियर

शुभांगी अत्रे ने अपने करियर में कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। भाबीजी घर पर हैं में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे की जगह ली थी, जो मेकर्स के साथ आपसी विवाद के बाद शो से अलग हो गई थीं। वह शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *