ओटीटी पर साउथ की ये नई फिल्में देगी दस्तक, एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा ये हफ्ता


south ott releases this week
Image Source : INSTAGRAM
इस हफ्ते नई ओटीटी रिलीज

इस हफ्ते साउथ सिनेमा एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने के लिए तैयार है। अप्रैल खत्म होने के पहले कई बिग बजट फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से एक बेहतरीन फिल्म मोहनलाल की मलयालम मूवी ‘एल2: एम्पुरान’ है जो 24 अप्रैल को कन्नड़ डब वर्शन में रिलीज होने वाली है। चाहे आप सस्पेंस या इंटेंस ड्रामा के मूड में हों, इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा सबकुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

1. वीरा धीरा सूरन


ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो

ओटीटी रिलीज डेट: 24 अप्रैल, 2025

एस.यू. अरुण निर्देशित ‘वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2’, जिसमें चियान विक्रम मुख्य भूमिका में हैं। ये एक्शन-ड्रामा फिल्म 24 अप्रैल को कन्नड़ डब वर्शन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। तमिल फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी और एक पूर्व माफिया सरगना के इर्द-गिर्द घूमती है। विक्रम को काली और एस.जे. सूर्या को एसपी ए. अरुणगिरी आईपीएस के रूप में देखा जाता है।

2. सोमू साउंड इंजीनियर

ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेज़न प्राइम वीडियो (केवल किराए पर)

ओटीटी रिलीज डेट: 21 अप्रैल, 2025

अभि द्वारा निर्देशित और क्रिस्टोफर किनी द्वारा निर्मित कन्नड़ फिल्म ‘सोमू साउंड इंजीनियर’ में श्रेष्ठा, श्रुति पाटिल, जहांगीर, गिरीश जट्टी, यश शेट्टी और अपूर्वा हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी सोमू और उसके गुस्से से होने वाले विवादों पर है जो हर बार अपने गुस्से की वजह से मुसीबत में फंस जाता है।

3. मैड स्क्वायर

ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

ओटीटी रिलीज डेट: 24 अप्रैल, 2025

28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म ‘मैड स्क्वायर’ 2023 में आई फिल्म ‘मैड’ का सीक्वल है। इसमें नरने नितिन, संगीथ सोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘मैड स्क्वायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

4. एल 2: एम्पुरान

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियोहॉटस्टार

ओटीटी रिलीज डेट: 24 अप्रैल, 2025

मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ 24 अप्रैल को कन्नड़ वर्शन में भी छोटे पर्दे पर आएगी। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित और मुरली गोपी द्वारा लिखित, ‘लूसिफेर 2’ इस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *