ATM में लगाएं Debit-Credit Card और खरीदें सोना, जानें कहां मिल रही यह फैसिलिटी


Gold ATM

Photo:FILE गोल्ड एटीएम

Gold price today: सोने का भाव रिकॉर्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। साल 2024 के बाद 2025 में सोने में जबरदस्त तेजी जारी है। इस साल अबतक सोना करीब 27% महंगा हो चुका है। सोने की कीमत में इस तेजी से अधिकांश खरीदार मायूस हैं। वह चाहकर भी सोना खरीद नहीं पा रहे हैं। हालांकि, इस सब के बावजूद गोल्ड एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी अवधि में सोने की कीमत में तेजी जारी रहेगी। इसलिए अगर कोई लंबी अवधि के लक्ष्य को लेकर सोना खरीदना चाह रहा है तो वह खरीद सकता है। आज हम आपको सोने की खरीदारी का एक दिलचस्प तरीका बताने जा रहे हैं। आप अभी तक ATM से पैसा निकालने का काम करते रह हैं। अब आप सोने की खरीदारी भी कर सकते हैं। आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का  इस्तेमाल कर इस खास एटीएम से सोना खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह एटीएम कहां लगा है और कैसे आप सोना खरीद सकते हैं। 

हैदराबाद में लगा है Gold ATM

आपको बता दें कि हैदराबाद में Gold ATM लगा हुआ है। यह दुनिया का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम भी है। यह एटीएम ग्राहकों को बिना किसी ज्वेलरी स्टोर में जाए, सीधा सोना खरीदने की सुविधा देता है। इस एटीमएम से दिन हो या रात, कभी भी सोना खरीदा जा सकता है। ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर तुरंत सोना खरीद सकते हैं। ग्राहक अपनी क्षमता और बजट के अनुसार 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का सोना खरीद सकते हैं। एटीएम स्क्रीन पर ताजा सोने का भाव दिखाया जाता है। इस एटीएम से सिक्के के रूप में सोना निकलता है जो 0.5 ग्राम से 100 ग्राम तक के वजन में होता है। 

तिरुपति बालाजी मंदिर में भी गोल्ड एटीएम 

तिरुपति बालाजी मंदिर में गोल्ड और सिल्वर एटीएम लगा हुआ है। इस एटीएम से गोल्ड और सिल्वर पेंडेंट की बिक्री की जाती है। एटीएम की स्क्रीन पर सोने और चांदी की वर्तमान कीमतें दिखाई देती हैं। स्क्रीन पर “Click to Buy Gold and Silver” पर क्लिक करना होता है। फिर आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। सोना या चांदी खरीदना है, यह चयन करना होता है। एटीएम 3 वेरिएंट में लॉकेट उपलब्ध कराता है, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI (QR स्कैन के माध्यम से) के जरिये खरीदारी की सुविधा मिलती है। पेमेंट सफल होने के बाद, एटीएम का डिस्पेंसर ट्रे खुलता है और उसमें से लॉकेट सुंदर पैकेजिंग में निकलता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *