
मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी का आखिरी वीडियो।
पहलगाम आतंकी हमले के जो लोग शिकार बने हैं उनमें कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ राव भी शामिल हैं। मंजूनाथ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे तभी आतंकियों ने हमला किया और मंजूनाथ का नाम पूछकर उनपर गोलियां बरसा दी। जब मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने कहा कि मुझे भी गोली मारो तो आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारेंगे। तुम जाकर मोदी को बता देना।
आखिरी वीडियो में बेहद खुश नजर आ रहे पति-पत्नी
मंजूनाथ राव तीन दिन पहले अपनी पत्नी पल्लवी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर आए थे। वह शिवमोगा के रहने वाले रियल एस्टेट बिजनेसमैन थे। उनकी पत्नी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें कश्मीर के अनुभव का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। इस दौरान दोनों पति-पत्नी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में मंजूनाथ और उनकी पत्नी कहते हैं, “मैं मंजूनाथ शिवमोगा कर्नाटक से। अब हमारा कश्मीर टूर का दूसरा दिन है। कल हम बोट हाउस में ठहरे थे और बोट हाउस बहुत ही अच्छा था। अब हम कश्मीर में शिकारा राइड कर रहे हैं और शिकारा राइड करवा रहे हैं मोहम्मद रफीक जी।”
24 अप्रैल को घर लौटने वाले थे मंजूनाथ
हालांकि अब मंजूनाथ नहीं रहे हैं। आतंकियों ने पत्नी पल्लवी के सामने उनकी पत्नी के सामने हत्या कर दी। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ की बहन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा कि वे इस महीने की 8 तारीख को गए थे और उनके 24 तारीख को लौटने की उम्मीद थी। उन्होंने मैसेज किया था और मेरी मां को सालगिरह की शुभकामनाएं दी थी।
CM सिद्धारमैया ने जताया शोक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंजूनाथ राव के निधन पर शोक जताया है. सिद्धरमैया ने घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है.
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी के 6 दिन बाद हत्या
वहीं, पहलगाम में आतंकियों ने हरियाणा में करनाल के रहने वाले नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी। लेफ्टिनेंट विनय की हत्या से 7 दिन पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी। दोनों 21 अप्रैल को ही हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। करनाल में पैतृक गांव भुसली में अंतिम संस्कार होगा। उनकी फैमिली करनाल के सेक्टर-7 में रहती है।
‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में खूनी खेल
आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो विदेशी थे जो संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से थे तथा एक स्थानीय नागरिक था।
यह भी पढ़ें-