चीन को लेकर नरम पड़े ट्रंप, टैरिफ में काफी कटौती के दिए संकेत, उधर ड्रैगन का आया यह जवाब


यूएस चीन ट्रेड वॉर

Photo:FILE यूएस चीन ट्रेड वॉर

चीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ गए हैं। अमेरिका ने चीन पर लगाए गए टैरिफ में बड़ी कटौती के संकेत दिये हैं। यह दुनियाभर के बाजारों के लिए राहत भरी खबर है। यही कारण रहा कि आज शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि अगर कोई डील होती है, तो चीनी वस्तुओं के आयात पर लगाए गए भारी टैरिफ में काफी कमी की जा सकती है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, “145% बहुत अधिक है और यह उतना अधिक नहीं होगा। यह काफी हद तक कम हो जाएगा। लेकिन यह शून्य नहीं होगा।” वह उन प्रभावी टैरिफ रेट्स का जिक्र कर रहे थे, जो वर्तमान में कई चीनी वस्तुओं पर लागू हैं।

जल्द होने वाली है ट्रेड डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह किसी भी व्यापार वार्ता में चीन के प्रति “बहुत अच्छे” होने की योजना बना रहे हैं और यदि दोनों देश किसी समझौते पर पहुंचते हैं, तो टैरिफ कम हो जाएंगे। यह संकेत है कि बाजार की अस्थिरता के बीच ट्रंप बीजिंग पर अपने कठोर रुख से पीछे हट रहे हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन में कहा, “यह काफी हद तक कम हो जाएगा, लेकिन यह जीरो नहीं होगा”। ट्रंप ने कहा कि “हम बहुत अच्छे होने जा रहे हैं और वे बहुत अच्छे होने जा रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है।” डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ ट्रेड डील जल्द ही होने वाली है।

चीन ने क्या कहा?

उधर टैरिफ कम करने पर ट्रंप की हालिया टिप्पणियों के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका यह नहीं कह सकता कि वह चीन के साथ एक डील पर पहुंचना चाहता है और दूसरी ओर अत्यधिक दबाव डालना जारी रखता है। मंत्रालय ने कहा, “चीन के साथ व्यवहार करने का यह सही तरीका नहीं है और यह संभव नहीं है।” मंत्रालय ने अमेरिका से समानता और आपसी लाभ के आधार पर चीन के साथ बातचीत करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि भविष्य के किसी भी व्यापार समझौते को आकार लेने के लिए इस तरह का दृष्टिकोण आवश्यक है।

बातचीत के लिए ओपन

हालांकि, चीन ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता करने के लिए ओपन है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम लड़ना नहीं चाहते हैं और न ही हम लड़ने से डरते हैं,” उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो चीन “अंत तक लड़ेगा”।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *