पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा कहा- ‘जो हुआ उससे बहुत दुखी हूं’


Virat Kohli
Image Source : PTI
विराट कोहली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 बेकसूर लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हुए। इस हमले के बाद बाद से पूरे देश में मातम पसरा हुआ है। देश विदेश के लोग इस आतंकी हमले पर गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

विराट ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

विराट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। सभी पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए, इसकी मांग करता हूं।

Virat Kohli

Image Source : INSTA/SCREENSHOT

विराट कोहली इंस्टा स्टोरी

बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

इसी बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि आज मैच के दौरान कोई चीयरलीडर्स परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही कोई आतिशबाजी होगी।

कई खिलाड़ियों ने शेयर किया ये पोस्ट

वहीं शुभमन गिल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने दिल दहला दिया है। उनकी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमारे देश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

युवराज सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बेहद परेशान करने वाला है। वह पीड़ितों और उनके परिवारों की मजबूती के लिए प्रार्थना करते हैं। 

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हमले को ‘अकल्पनीय क्रूरता’ बताया। उन्होंने X पर लिखा कि पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। उन्हें उम्मीद है कि अपराधियों और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों की पहचान की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

PSL के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तानी कमेंटेटर से हुई बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, देखें वीडियो

SRH vs MI: बुमराह के पास होगा नंबर 1 बनने का मौका, इस मामले में छोड़ सकते हैं लसिथ मलिंगा को पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *