पहलगाम आतंकी हमले में डोंबिवली के तीन लोगों समेत महाराष्ट्र के 5 पर्यटकों की मौत, एक परिवार ने ऐसे बचाई जान


डोंबिवली के रहने वाले संजय लेले परिवार के साथ और हेमंत जोशी की तस्वीर
Image Source : INDIA TV
डोंबिवली के रहने वाले संजय लेले परिवार के साथ और हेमंत जोशी की तस्वीर

पहलगाम आतंकी हमला: कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को कम से कम 26 लोग मारे गए। इनमें से पांच महाराष्ट्र के निवासी थे। हमले में दो घायल भी हुए हैं। इस हमले में जो लोग मारे गए हैं उनमें से डोंबिवली के तीन पर्यटक शामिल हैं। मृतकों की पहचान संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी के रूप में हुई है। ये सभी शनिवार को अपने परिवारों के साथ पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे। मृतक डोंबिवली पश्चिम के निवासी थे। जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर फैली, उनके निवास स्थान इलाके में शोक फैल गया।

डोंबिवली के रहने वाले तीन पर्यटकों की मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी क्षेत्र निवासी अतुल मोने, डोंबिवली पश्चिम के भागशाला मैदान क्षेत्र निवासी हेमंत जोशी और सुभाष रोड क्षेत्र निवासी संजय लेले भी अपने परिवार के साथ गए थे। तीनो की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच, तीनों मृतक शिंदे सेना के उप जिला प्रमुख राजेश कदम के रिश्तेदार हैं। कदम ने इस खबर की पुष्टि की कि आतंकवादी हमले में तीन लोग मारे गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के रहने वाले दिलीप डिसले और अतुल मोने भी आतंकी हमले में मारे गए हैं। 

पुणे निवासी को गोली लगी

पुणे के संतोष जगदाले को कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं।

नागपुर का परिवार सौभाग्य से बच गया

नागपुर का एक परिवार आतंकी हमले के समय कश्मीर के पहलगाम में मौजूद था। गोलियों की आवाज सुनकर उन्होंने पहाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की, जिसमें सिमरन रूपचंदानी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसके साथ मौजूद तिलक और गर्व रूपचंदानी सुरक्षित बच गए।

दिलीप देसले के परिजनों ने उठाए टिकट रेट्स पर सवाल 

उधर, पहलगाम में हुए आतंकी में जान गवाने वाले पनवेल के दिलीप देसले के परिजनों ने कहा है कि हम कश्मीर जाकर डेड बॉडी लेने वाले हैं। उसके लिए हमने फ्लाइट के टिकट बुक कर दी है लेकिन वापस आने के लिए फ्लाइट के टिकट काफी महंगे दिखा रहे हैं। अब हमें ये नहीं पता है कि वापस आने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है या नहीं। उन्होंने बताया कि दिलीप देसले की पत्नी ऊषा देसले से उनकी बात हुई है लेकिन उनकी स्थिति कैसी है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।  

(कल्याण से सुनील शर्मा और पनवेल से पुरुषोत्तम कन्नौजिया की रिपोर्ट)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *