
ब्लूस्काई जल्द शुरू कर सकता है ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स को टक्कर देने के लिए जैक डॉर्सी की तरफ से BlueSky को लॉन्च किया गया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पॉपुलर्टी और यूजर्स दोनों ही एक्स(X) की तुलना में काफी कम हैं लेकिन कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स और सर्विस ला रही है। अब BlueSky की तरफ से एक कमाल की सर्विस पेश की गई है। कंपनी की तरफ से ब्लू चेक वेरिफिकेशन को लॉन्च करने का ऐलान किया गया है।
दरअसल कई लोग दूसरे के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फेक अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं और इससे यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि वह अकाउंट असली है या नकली। अपने यूजर्स की इसी समस्या को दूर करने के लिए BlueSky की तरफ से ब्लू चेक वेरिफिकेशन को लॉन्च किया जा रहा है।
X पर ब्लू टिक के लिए देने पड़ते हैं पैसे
आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X की तरफ से ब्लू टिक पाने के लिए मंथली या फिर एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है जिसके लिए अच्छे खासे पैसे भी देने पड़ते हैं। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BlueSky यूजर्स को ब्लू चेक वेरिफिकेशन के लिए पेमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फेक अकाउंट चेक करना होगा आसान
बताया जा रहा है कि शुरुआती चरण में कंपनी कुछ चुनिंदा एजेंसियों के साथ काम करेगी जो कि स्वतंत्र संगठन है। वे अपनी टीम मेंबर्स के अकाउंट को वेरिफाइड कर सकते हैं। आसान शब्दों में बताएं तो कंपनी कंपनी अपने पब्लिक रिलेशन टीम के मेंबर्स के अकाउंट को वेरिफाइड कर सकती है। इसके बाद उन यूजर्स को वेरिफिकेशन ब्लू चेक मार्क मिल जाएगा इससे यूजर्स वेरिफाइड अकाउंट को आसानी से पहचान सकेंगे। BlueSky की मुताबिक एक मॉडरेशन टीम इस संबंध में काम कर रही है। यह टीम हर एक ब्लू चेक का वेरिफिकेशन करेगी और उसकी ऑथेंसिटी को भी चेक करेगी।
BlueSky का यह बड़ा कदम क्रिएट होने वाले फेक अकाउंट पर रोक लगाएगा और साथ ही फेक अकाउंट से फैलने वाले स्पैम मैसेज को कम करने में भी मदद करेगा। अक्सर फेक अकाउंट क्रिएट करके सेलिब्रिटी, पॉलिटीशियन के नाम पर फेक न्यूज फैलाई जाती है। BlueSky का यह कदम ऐसी समस्याओं पर भी रोक लगाएगा।