बड़े पर्दे पर आएगी शाह बानो की कहानी, तीन तलाक का काला सच दिखाएंगे इमारान हाशमी और यामी गौतम


yami gautam emraan hashmi
Image Source : INSTAGRAM
यामी गौतम और इमरान हाशमी।

बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम और इमरान हाशमी एक नई फिल्म में साथ नजर आएंगे। दोनों की यह फिल्म शाह बानो बनाम अहमद खान केस (सुप्रीम कोर्ट 1985) पर आधारित होगी। भारत के सबसे चर्चित और विवादित फैसलों में से एक शाह बानो बेगम के जीवन पर बन रही फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा इमराना हाशमी का भी किरदार अहम होने वाला है। यह केस भारत में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष को दिखाएगा।

यामी के पति की भूमिका निभाएंगे इमरान

सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म में यामी गौतम के पति की भूमिका निभाने के लिए इमरान हाशमी को चुना है। वह फिल्म में अहमद खान की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल भी पूरा हो चुका है। फिल्म में 1970 का समय दिखाया जाएगा और यामी गौतम मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती नजर आएंगी। 

शाह बानो की कहानी क्या थी? 

1978 में पांच बच्चों की मां 62 वर्षीय शाहबानो को उनके वकील पति मोहम्मद अहमद खान ने तीन तलाक दे दिया था। जब उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता मांगा तो मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और 1985 में कोर्ट ने फैसला सुनाया कि धारा 125 सभी भारतीय नागरिकों पर लागू होती है और तलाकशुदा महिलाओं को गुजारा भत्ता मिलना चाहिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। यह फैसला ऐतिहासिक था, जिसने लैंगिक न्याय और धर्मनिरपेक्ष संविधान के सिद्धांतों को मजबूत किया। 

इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर

वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम को आखिरी बार ‘धूम धाम’ और ‘आर्टिकल 370’ में देखा गया था। ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। वहीं दूसरी तरफ इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है और वे फिल्म में बीएसएफ ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। ‘ग्राउंड जीरो’ के बाद एक बार फिर इमरान आने वाली फिल्मों में असल जिंदगी का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *