
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार विनोद अग्रवाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया की निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के परिजनों में शोक की लहर है और उन्होंने इसे हिंदुत्व पर हमला बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार विनोद अग्रवाल ने इस आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह हमला हिंदुत्व पर है, लेकिन यह हिंदुत्व के कारण नहीं हुआ है। आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को मारा है। कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की है। देश कांग्रेस के चरित्र को समझता है। वह हमेशा हिंदुत्व के खिलाफ रही है, यहा राजनीति का विषय नहीं है।”
रायपुर लाया गया दिनेश का पार्थिव शरीर
शहर की समता कॉलोनी इलाके के निवासी दिनेश का पार्थिव शरीर दिल्ली से नियमित उड़ान से रायपुर लाया गया। विमान बुधवार रात 9:00 बजे के बाद स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरा। शव को एंबुलेंस की मदद से उनके आवास पर ले जाया गया। दिनेश की पत्नी और उनके रिश्तेदार पार्थिव शरीर को ले जा रही एंबुलेंस के पीछे एक वाहन में थे। उनकी पत्नी और बच्चों के आंसू थम नहीं रहे थे और रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे थे। मिरानिया का शव उनके आवास पर पहुंचते ही समता कॉलोनी इलाके का माहौल गमगीन हो गया।
शादी की सालगिरह मनाने गए थे
आतंकियों ने दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने और एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने कश्मीर पहुंचे थे। परिवार के एक रिश्तेदार सुधीर अग्रवाल ने बताया कि दिनेश मिरानिया के बेटे का फोन आया और उसने कहा कि आतंकियों ने हमला कर दिया है। बेटे ने बताया कि हमलावरों ने पर्यटकों के नाम पूछे और महिलाओं व बच्चों को छोड़कर पुरुषों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
रायपुर में रहते हैं दिनेश के तीन भाई
दिनेश मिरानिया के तीन भाई रायपुर में रहते हैं। जैसे ही उनके निधन की खबर आई, पूरे मिरानिया परिवार और रायपुर शहर में गहरा शोक व्याप्त हो गया। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वयं रायपुर स्थित मिरानिया परिवार के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे। बैसरन, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है, देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। इस हमले ने पर्यटन क्षेत्र को भी गहरा झटका दिया है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
क्या है सिंधु जल समझौता, भारत के रोक लगाने पर पाकिस्तान में क्या पड़ेगा असर?
Pahalgam Terror Attack: जन्मदिन से एक दिन पहले शैलेश को आतंकियों ने मारा, बैंक में थे मैनेजर