1.5 Ton वाला AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत? बिन खर्चे के चलेगा घर का पूरा लोड


Solar Panel, AC
Image Source : FILE
सोलर पैनल और एसी

गर्मियां आते ही लोगों को घरों में एसी की जरूरत होती है। पूरे उत्तर भारत में अप्रैल से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक गर्मी पड़ती है। हालांकि, एसी लगाने से बिजली के बिल का भी खर्च काफी बढ़ जाता है। अगर, आप 1.5 टन वाला एसी अपने घर में लगाते हैं तो औसतन डेली 100 रुपये का खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में महीने में आपको करीब 3,000 रुपये ज्यादा का खर्च आएगा। वहीं, 6 महीने में आपको लगभग 15 से 18 हजार रुपये बिल देना होगा।

AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत?

महंगे हो रहे बिजली के बिल से निजात पाने के लिए कई लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या सोलर पैनल के जरिए एसी चलाया जा सकता है? हम आपको बता दें कि आप सोलर पैनल पर एसी ही नहीं पूरे घर का लोड दे सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक-दो नहीं कम से कम 10 सोलर पैनल की जरूर होगी, जिसका खर्च करीब 5 लाख रुपये तक आ सकता है। साधारण भाषा में समझ लीजिए कि घर में 1.5 टन का एसी चलाने के लिए आपको 5kW के सोलर पैनल की जरूरत होगी।

ऐसे बचेगा बिजली का बिल

अगर, आप चाहते हैं कि आपको एसी चलाने पर बिजली का बिल भी नहीं आए तो आपको इसके लिए ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाना होगा। इसके लिए आप अपने एसी समेत पूरे घर का लोड सोलर पैनल पर डाल सकते हैं। इसमें आपको सोलर इनवर्टर के साथ हैवी ड्यूटी बैटरी लगाने की जरूरत होती है। सोलर पैनल से आने वाली DC करेंट को सोलर इनवर्टर AC में कन्वर्ट कर देता है, जिसके जरिए आप एसी समेत पूरे घर का लोड चला सकेंगे। 

रात के समय में आप बैटरी के जरिए आपको लगातार इलेक्ट्रिसिटी मिलती रहेगी। हालांकि, बैटरी से आप 2 से 3 घंटे तक ही एसी को चला पाएंगे। इसके समाधान के लिए आपको या तो ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम या फिर हाईब्रिड सोलर सिस्टम लगाने की जरूरत होगी। ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लेने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में आवेदन करना होगा। इसमें रात के समय आपके घर का लोड मेन सप्लाई पर होगी।

कौन सा सोलर सिस्टम रहेगा फायदेमंद?

हाइब्रिड सोलर सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको बिजली बिल के साथ-साथ पावर कट की भी समस्या नहीं आएगी। इसमें दिन के समय में सोलर पैनल से मिलने वाली अतिरिक्त बिजली सरकार को क्रेडिट कर सकते हैं। इससे रात के समय में सप्लाई पर लोड होने के बाद भी क्रेडिट हुए बिजली का उपयोग कर सकते हैं। अब, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का सोलर सिस्टम घर में लगाना चाहते हैं। एक एवरेज घर की जरूरत को देखते हुए 5kW का सोलर पैनल उपयुक्त हो सकता है। अगर, आपके घर में ज्यादा उपकरण हैं तो आपको ज्यादा पैनल लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें – ChatGPT वाली कंपनी करने वाली है बड़ा ‘खेल’, Google Chrome खरीदने में दिखाई दिलचस्पी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *