
नीट यूजी 2025
अगर आप नीट (UG) की तैयारी कर रहे हैं या फिर अगले माह होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। नीट यूजी 2025 का आयोजन 4 मई को होना है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि नीट यूजी 2025 के आयोजन में अब बहुत ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है केवल चंद दिनों की बात रह गई है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स डॉक्टर बनने के सपने को अपने मन में संजोए इस परीक्षा में शामिल होते हैं। अधिकतर की पहली पसंद एक MBBS डॉक्टर बनने की होती है। लेकिन MBBS के लिए NEET में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है। आइए आज इस खबर के जरिए हम इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
NEET में कितने नंबर लाने पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज?
इससे पहले कि हम आपको उक्त सवाल के जवाब से अवगत कराएं, सबसे पहले बता दें कि नीट(यूजी) परीक्षा के माध्यम से 766 मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलता है। अब वापस आते हैं सवाल पर कि NEET में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है? तो बता दें कि मिनिमम 650 के आसपास अंक पाने पर छात्रों(सामान्य कैटेगरी) को MBBS के लिए सरकारी कॉलेज मिल सकता है। वहीं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मिनिमम 610 के आसपास अंक लाने पर MBBS के लिए सरकारी कॉलेज मिल सकता है। इसके अलावा बात अगर एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की करें तो उन्हें मिनिमम 560 के आसपास नंबर लाने पर एमबीबीएस के लिए गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है।
कितने हैं सरकारी मेडिकल(UG के लिए) कॉलेज?
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि नीट नीट(यूजी) परीक्षा के जरिए 766 मेडिकल कॉलेजों में दाखिला(UG कोर्सेज में) मिलता है। इसमें 423 सरकारी, 343 प्राइवेट कॉलेज हैं। इनमें एक लाख से अधिक MBBS सीटें हैं। NMC के अनुसार, MBBS के लिए सबसे ज्यादा सीटें कर्नाटक में हैं। MBBS के लिए सबसे ज्यादा सीटों के मामले में कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर नाम उत्तर प्रदेश का है, जहां 12415 सीटें हैं।