सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म? थिएटर मालिकों ने खड़े किए हाथ


abir gulaal
Image Source : INSTAGRAM
वाणी कपूर और फवाद खान।

बीते दिनों पहलगाम में पर्यटन स्थल पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जहां पर आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को जान से मार दिया। किसी ने अपना भाई खोया तो किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना को पति खो दिया। इस दुखद खबर को सुन कर पूरा भारत शोक में डूब गया। अलग-अलग फील्ड से लोग सामने आकर इस घटना की निंदा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी की यात्रा को बीच में रोककर भारत लौट आए, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इसी बीच एक बॉलीवुड फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है और इसकी वजह फिल्म का लीड हीरो है। 

सिनेमा ने पाक फिल्म दिखाने के लिए रोक लगाई

इसी बीच पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ रिलीज होने वाली है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ गया है। इस फिल्म के साथ फवाद खान लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वैसे अब इस फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं और आसार ऐसे बन गए हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाएगी। भारत में हुए आतंकी हमले के चलके इस फिल्म का विरोध होने लगा है और इसका मुख्य कारण पाकिस्तानी अभिनेता हैं। वैसे गौर करने वाली बात है कि फवाद खान ने इस घटना की निंदा की और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। 

थिएटर मालिकों ने फिल्म दिखाने से किया इंकार

बता दें कि भारतीय सिनेमाघरों ने फिल्म दिखाने के लिए रोक लगा दी है, क्योंकि अभी देश में हालात सही नहीं है। सूत्रों के अनुसार अभी निश्चित नहीं है कि कब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। सिनेमाघरों के मालिकों ने कहा कि वह अब पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म नहीं दिखाएंगे। बुधवार को एक बयान में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने अपने निर्देश को दोहराया, जिसमें उन्होंने ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को बैन करने की मांग की और  एक्टर, सिंगर, भारतीय फिल्म व मनोरंजन क्षेत्र के सभी पाकिस्तानी कलाकारो को किसी भी तरह की मदद न करने को कहा। बुधवार को सोशल मीडिया पर ‘अबीर गुलाम’ को बाइकॉट करने की बात सची। हैशटैग #boycottAbirGulaal ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा यदि सरकार सिरियस है तो वह अबीर गुलाल फिल्म पर रोक जरूर लगाएगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *