
सैफ अली खान
ये हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिए काफी खास होने वाला है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में इस हफ्ते दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। फिल्मों के ‘किसिंग किंग’ कहे जाने वाले स्टार इमरान हाशमी भी एक एक्शन हीरो के तौर पर नजर आने वाले हैं। वहीं पाताल लोक सीरीज के हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। अगर आप भी इस हफ्ते कुछ नया देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। देखें पूरी लिस्ट।
1-Jewel Thief: The Heist Begins – Netflix: डायरेक्टर रूबी गिरेवाल और कूकी गुलाटी की फिल्म ज्वैल थीफ कल यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सैफ अली खाननजर आने वाले हैं। सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी। निकिता दत्ता फिल्म में बतौर हीरोइन दिखेंगी। फिल्म की कहानी सुमित अरोड़ा ने लिखी है।
2-Ground Zero – Theatres: बॉलीवुड के किसिंग कहे जाने वाले इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी संचित गुप्ता और प्रियदर्शन श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई ताम्रकार और एकलव्य तोमर अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म को तेजस प्रभा विजय ने डायरेक्ट किया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखा पाती है।
3-Kajillionaire – JioHotstar: इस फिल्म की कहानी ओल्ड डोलियो डायन पर बनी है। एक युवा महिला जिसकी दुनिया तब उलट जाती है जब उसके अपराधी माता-पिता एक रहस्यमय बाहरी व्यक्ति को उनके अगले डकैती में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। मिरांडा जुलाई ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। अगर आप भी हॉरर मर्डर मिस्ट्रीज पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।
4-Phule- Theaters: डायरेक्टर अनंत महादेवन की फिल्म ‘फुले’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में प्रतीक गांधी, दर्शील सफारी और पत्रलेखा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली थी। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
5-Andaz Apna Apna- Theaters: सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन टीवी पर सुपरहिट रही। इसके बाद ये फिल्म कल्ट बन गई और आज भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। अब ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।