नई आईफोन सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा iPhone 17e, लॉन्च को लेकर आई बड़ी अपडेट


iPhone 17e, iPhone 17e Specifications, iPhone 17e Leak, iPhone 17e Features, Apple
Image Source : फाइल फोटो
मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकता है एक और सस्ता आईफोन।

Apple इस साल के अंत से पहले नई आईफोन सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकता है। नई आईफोन सीरीज को अभी लॉन्च होने में काफी समय है लेकिन महीनों पहले से ही यह चर्चा में बनी हुई है। iPhone 17 Series को लेकर नई-नई लीक्स सामने आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी आईफोन 17 सीरीज में एक नया आईफोन भी पेश कर सकती है जो कि iPhone 17e होगा। इस वेरिएंट की लीक्स भी अब सामने आने लगी हैं। 

बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 17e को नई सीरीज के साथ लॉन्च नहीं करेगी। Apple ने जिस तरह से iPhone 16e को मार्केट में उतारा था ठीक उसी तरह iPhone 17e को भी नई सीरीज आने के कुछ महीने बाद ही पेश किया जाएगा। आईफोन 17ई को लेकर टिप्स्टर Fixed Focus Digital की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है। 

रेगुलर सीरीज के साथ नहीं होगा लॉन्च

टिप्स्टर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को मई 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि iPhone 17e की सटीक लॉन्च डेट क्या होगी। अगर यह लीक सटीक बैठती है तो इसका मतलब यह है कि iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद आईफोन लवर्स को iPhone 17e के  लिए कई महीनों का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 16e को फरवरी 2025 में लॉन्च किया है। Apple की तरफ से इसे बाजार में 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Apple ने iPhone 16e को iPhone SE सीरीज की जगह पेश किया है। यह नया स्मार्टफोन लेटेस्ट सीरीज का सबसे सस्ता आईफोन है। ऐसा माना जा रहा है iPhone 16e की ही तरह iPhone 17e भी अपकमिंग सीरीज का सबसे सस्ता आईफोन होगा। अपकमिंग आईफोन में यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। 

iPhone 16e में मिलते हैं ये फीचर्स

  1. iPhone 16e में कंपनी ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है।
  2. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। 
  4. स्मार्टफोन में 512GB तक की स्टोरेज और 8GB तक की रैम मिलती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में 48MP का कैमरा दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4005mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Noida: iPhone लवर्स के लिए हुई मौज, DLF Mall में खुलने जा रहा है Apple Store





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *