
सलीम मर्चेंट।
पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले पर लगातार बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लगातार इस दुखद खटना की निंदा की जा रही है। कई सितारे अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं। फेमस प्लेबैक सिंगर और कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने पहले एक पोस्ट के जरिए निंदा की थी। इसके बाद उन्होंने एक लंबा-चौड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इस्लाम और कुरान की सीख भी दी। उन्होंने इसमें कई अहम सवाल भी खड़े किए। इसके साथ ही सलीम मर्चेंट ने साफ शब्दों में कहा कि ये हत्यारे मुस्लिम नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम हिंसा नहीं सिखाता।
सलीमा मर्चेंट ने वीडियो में कही ये बात
सलीम ने बुधवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं। क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, वे आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता। कुरान-ए-शरीफ, सूरह अल-बकराह, आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान-ए-शरीफ में लिखा गया है। मुझे शर्मा आ रही है एक मुस्लिम के तौर पर कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे हिंदू भाई-बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, सिर्फ इसलिए कि वो हिंदू हैं।’
यहां देखें वीडियो
मृतकों के लिए की दुआ
इस मामले पर उन्होंने आगे बोलते हुए शर्मिंदगी जाहिर की और कहा, ‘कब खत्म होगा ये सब। कश्मीर के रहने वाले जो पिछले दो-तीन साल से ठीक-ठाक जी रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वही समस्याएं। समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना गम और गुस्सा बयां करूं। मैं अपना माथा टेक कर दुआ करता हूं, जो निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, इश्वर उनको और उनके अपनों को शक्ति और समृद्धि दें। ओम शांति।’ जैसे ही सलीम मर्चेंट ने ये वीडियो साझा किया, नेटिजेंस ने उनकी बात पर समहति दिखाई और कई लोगों ने कहा कि उनका खुलकर आगे आने काबिले तारीफ है।
यहां देखें पोस्ट
इससे पहले सिंगर ने किया था ये पोस्ट
बुधवार की सुबह सलीम ने कहा था कि ऐसी कोई कार्रवाई या न्याय नहीं है जो शोकाकुल परिवारों के नुकसान की भरपाई कर सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दर्द को ठीक करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं, कोई न्याय इतना तेज नहीं है कि इस भयावहता को दूर कर सके। हम उन लोगों के लिए रोते हैं जिन्हें हमने खो दिया है। हम उन लोगों के लिए दुखी हैं जो पीछे रह गए हैं।’ बता दें, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पहलगाम पर्यटकों पर हमला कर दिया और इसमें 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए। इस घटना से पूरा देश हिल गया। अब इस मामले में भारत सरकार लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है।