
द कश्मीर फाइल्स
बीते 2 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। आतंकियों की इस नापाक हरकत ने पूरे देश का खून खौला दिया है। अब सरकार इस आतंकी हमले का जवाब देने की तैयारी कर रही है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब आतंकी मंसूबों के चलते कश्मीर सुलगा है। इससे पहले भी कश्मीर पर आतंकवादियों का साया मंडराता रहा है। जिस पर बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्रि ने फिल्म भी बनाई थी। इस फिल्म का नाम था ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ये रिलीज हुई थी 2022 में। इस फिल्म में लहुलुहान कश्मीर की कहानी देख लोगों का कलेजा फट गया था। इस फिल्म में आतंक की खौफनाक कहानी ने पूरे देश का खून खौला दिया था। बाद में ये फिल्म क्लासिक साबित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी फिल्म
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी कश्मीरी पंडितों पर हुए दर्दनाक हमलों और बेरहमी से घर छुड़वाने की दास्तां बताती है। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार और आतंकियों के मजहबी मंसूबों को पर्दाफाश करती ये फिल्म आगे चलकर एक क्लासिक साबित हुई। हालांकि ये फिल्म रिलीज होते ही विवादों में घिरी रही लेकिन फिर भी कमाई के मामले में अव्वल रही। 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई ये फिल्म महज 25 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने 237 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। फिल्म को विवेक अग्निहोत्रि ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। वहीं फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवि जोशी अहम किरदारों में नजर आए थे।
आतंक की हकीकत बताती है फिल्म
फिल्म में भी कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाओं के अत्याचार को बारीकी से दिखाया गया था। जिसमें कश्मीरी पंडितों पर हुए हमलों की कहानी देख लोगों का गला रुंध गया था। असल कहानियों पर बनी ये फिल्म कश्मीर की हकीकत बयां करती है। यही वजह रही कि इसकी कहानी का असर लोगों के जहन पर पड़ा था। आज भी इस फिल्म को लोग पसंद करते हैं। साथ ही फिल्म की कहानी से भी रिलेट कर पाते हैं। फिल्म को लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था। लेकिन लोगों को इसकी कहानी पसंद आई थी और खूब तारीफें बटोरी थीं। आप भी इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। इस फिल्म को देखने के लिए जी-5 पर जाना पड़ेगा।